nios में एडमिशन कराने से पहले क्या करें?

बहुत सारे छात्रों का सपना यह होता है की एनआईओएस में एडमिशन कैसे कराएं? अगर आप student है तो आपको बता दू आप अपने जरुरत का कोर्स घर बैठे राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से कर सकते है | कुछ छात्रों के मन में यह सवाल होता है की National Institute of Open Schooling (NIOS) में एडमिशन कराने का प्रक्रिया होता क्या है? जैसा की आप जानते है हर साल एनआईओएस में नामांकन कराने के लिए पंजीकरण कराये जाते है |

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा अलग – अलग कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन होता है जिसके लिए प्रक्रिया एक जैसा ही है लेकिन आपको यह तय करना होता है की पंजीकरण कहाँ से करें , तो आपको बता दूँ रजिस्टर करने के लिए nios.ac.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है |

nios-me-admission-karane-se-pahle-kya-kare

nios में एडमिशन कराने से पहले क्या करें?

एन.आई.ओ.एस में एडमिशन कराने से पहले आपको बहुत सारे बातों का ख्याल रखना होता है | कुछ ऐसे नियम है जिसको पालन करना एक student का कर्तव्य होता है |

(1.) कोर्स का चुनाव करें |

किसी भी collage में एडमिशन कराने से पहले छात्रों को तय करना होता है की उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए | स्टूडेंट को यह भी जानना चाहिए की उनका रुची किस विषय में ज्यादा है | आपको यह भी तय करना होगा की आप किस क्षेत्र में career बनाना चाहते है | आप जिस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है उस फील्ड से रिलेटेड कोर्स में करियर बना सकते हो | (इसे भी पढ़िए OBC Creamy Layer और Non-Creamy Layer में अंतर क्या है?)

(2.) पढाई के भाषा के बारे में जानिए |

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले भाषा का चुनाव करें | आपको यह तय करना होगा की आप किस भाषा में कोर्स कम्प्लीट करना चाहते है | आप जिस भाषा को ज्यादा जानते और समझते है उस भाषा का ही चुनाव करें |

अगर आप अपने पसंद के भाषा का चुनाव कर उसी भाषा में एग्जाम फेस करेंगे तो आपके लिए बेहतर होगा | जैसे – हिंदी, english , तमिल जैसे language में कोर्स कम्प्लीट कर सकते है |

(3.) डाक्यूमेंट्स इक्कठा करें |

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको यह देखना होगा की आपके पास एडमिशन लेने के लिए सही डॉक्यूमेंट है या नहीं | मान लीजिए आपको 12th कोर्स में एडमिशन कराना है तो आपके पास मेट्रिक का डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है | अगर आपके पास सभी डिटेल्स है तो आप 12वीं में नामांकन कराने के लिए पात्र है |

(4.) पंजीकरण करें |

अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट ready है तो nios वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें | ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पर्सनल डिटेल्स की जरुरत होती है | इसके बाद आसानी से पंजीकरण कर फॉर्म apply करें |

ऑनलाइन आवेदन करते समय जरुरी डॉक्यूमेंट upload करना होता है | जरुरी डॉक्यूमेंट scan करने के बाद अपलोड करें | इसके बाद फाइनल में पेमेंट भुगतान करने होंगे | जैसे ही पेमेंट भुगतान करते है तो आपको एक प्रिंट निकालने का ऑप्शन मिल जाता है | इस हार्ड कॉपी को तबतक रखना है जबतक आपका कोर्स कम्प्लीट न हो जाये |

nios में एडमिशन करने के बाद क्या करें |

एनआईओएस में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक-दो दिन में आपका admission confirmed हो जाता है | जिसके बाद आप अपने जरुरत के अनुसार स्टडी मटेरियल डाउनलोड कर सकते है | study material download करने के लिए “राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान” के वेबसाइट पर जाये |

national institute of open schooling (nios) के साईट पर जाने पर आपको तरह- तरह के notification मिलता है | अधिसूचना में परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाता है |

निष्कर्ष – conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में nios में एडमिशन कराने से पहले क्या करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (national institute of open schooling) में ऑनलाइन पंजीकरण कराने से पहले क्या करना होता है |

nios से admission लेने के बाद घर बैठे पढाई करना होता है , आप किसी जॉब में है तो भी एन.आई.ओ.एस से एडमिशन लेकर कोर्स कम्प्लीट कर सकते है | आप हमारे वेबसाइटहिंदी यूटूब चैनल और desivids यूटूब चैनल को subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top