deled 1st semester

जानिए कब होगा Nios Deled 1st Semester की परीक्षा

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

जानिए कब होगा Nios Deled 1st Semester की परीक्षा (Nios Deled 1st Semester के परीक्षा की तारीख जानने के लिए सभी अध्यापक उत्सुक है | वे जानना चाहते है की डी.एल.एड परीक्षा कब होगा |)

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान  से एक नोटिस प्रकाशित हुई है जिसमे बताया गया है Deled 1st Semester की परीक्षा तय  कर दी गई है |  आपका परीक्षा 31 मई , 1 जून , 2 जून  2018 को लिया जायेगा |
संस्थान से पता चला है सभी Dled candidate जिला स्तर के ही सेंटर पर एग्जाम देंगे |
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की पुरे इंडिया में एक ही तारीख को परीक्षा लिया जायेगा |
स्नातक पास Untrained Teachers के लिए 12 वीं में 50 प्रतिशत अनिवार्य नहीं

♦ जानिए कब होगा Nios Deled 1st Semester की परीक्षा

मित्रो , आप निचे के सुचना को पढ़ सकते है | इस पत्र में साफ – साफ लिखा है की NIOS DELED 1ST SEMESTER की परीक्षा 31 मई को शुरू किया जायेगा | अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है | क्यूंकि nios ने Examination की आखरी तारीख निर्धारित कर डी हैं | 
अब आपलोग परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं | ताकि आप अच्छा अंक प्राप्त कर सकें |

परीक्षा की तारीख 

सं .
कोड और विषय का नाम
परीक्षा की तारीख
परीक्षा की समय
1.
501 – भारत में प्राथमिक शिक्षा : एक सामाजिक सांस्कृतिक परिपेक्ष्य
31 मई 2018
(वृहस्पतिवार )
2:30 pm से 5:30 pm
2.
502 – प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा – शास्त्रीय प्रक्रियाये
01 जून 2018
(शुक्रवार )
2:30 pm से 5:30 pm
3.
503- प्रारंभिक स्तर पर भाषा का अधिगम
02 जून 2018
(शनिवार )
2:30 pm से 5:30 pm

 

 
 
 

deled 1st swemester

मित्रो , अभी भी पूर्ण रूप से परीक्षा की अनुसूची नही बना है |
Deled 1st Semester से रिलेटेड अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी पर विजिट करते रहिये
और पसंद आये तो सोशल साईट पर share करें |
आप वेबसाइट हिंदी को ईमेल से subscribe भी कर सकते है | धन्यवाद |

About The Author

90 thoughts on “जानिए कब होगा Nios Deled 1st Semester की परीक्षा”

  1. डालचंद प्रजापति

    सर मेरी पत्नी एक निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर से डीएल एड कर रही थी
    शादी के पहले उस विद्यालय से एडमिशन लिया था
    अब वो यहां है तो क्या स्कूल चेंज हो सकता है
    मतलब एक स्कूल से एक साल करके दूसरे स्कूल से दूसरा साल निर्बाध रूप से पूरा हो सकता है क्या
    या फिर
    उसी विद्यालय की बंदिश रहेगी जब तक कि पूरा डीएल एड कंपलीट न हो जाये
    प्लीज सर इस विषय मे मेरा मार्गदर्शन कीजिये

  2. डालचंद प्रजापति

    सर एग्जाम सेंटर वही रहेगा क्या
    जो स्टडी सेंटर था
    अगर नही तो वो एग्जाम सेंटर कब तक लोड होगा
    प्लीज सर एग्जाम सेंटर के लिए लिंक सेंड कीजिये

  3. मैंने D el ed के साथ 12वी में भी एडमीशन लिया था क्यों कि 12वी में 50% से कम अंक थे मुझे 12वी के सम्बन्धित जानकारियां कैसे प्राप्त करूँ

  4. मिथिलेश द्विवेदी

    डी. एल. एड की परीक्षा शुल्क जो नहीं जमा कर पाएं है क्या उन्हें एक मौका मिल सकता है

  5. मोहम्मद तयब

    सर । 31मई और 1 व 2 जून मे होने वाली D.el.ed की परीक्षा किसी व्यक्ति की किसी कारणवश छूट जाती है । उसके पास कोई विकल्प है किया ? सर बतलाये ।अति कृपा होगी ।

  6. सुरेश कुमार

    सर जी ये कितने सेमेस्टर का होता है इसका फार्म कितने बार भरना पड़ेगा प्लीज सर बता दजिये

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top