Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Neobux क्या है ऑनलाइन विज्ञापन से पैसा कैसे कमाए » यह सवाल का उत्तर इसी लेख में मिल जायेगा | आखिर neobux पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते है | और पैसा कैसे कमाकर रिसीव करे | इसके लिए पूरी पोस्ट पढ़िए |
जब आप इन्टरनेट पर आते है तो यही सोचते है | कोई ऐसा वेबसाइट मिल जाता जिससे पैसा कमाई कर सके | यानि दुनिया में प्रतिदिन न जाने कितने लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाई करने के बारे में सर्च करते रहते है | लेकिन कोई ऐसा ट्रिक्स नही मिलता है जो अधिक money earn किया जा सके | ऐसे देखा जाये तो इन्टरनेट पर कई साईट है जिससे लाखो रुपये कमाई कर सकते है |
इस पोस्ट में बता रहा हूँ | neobux क्या है | इससे पैसा कैसे कमाई करे | इसका मतलब यह नही है की नेओबुक्स पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लाखो रुपये कमाई होंगे | लेकिन इतना जरुर कहूँगा | आप हजारो रुपये तो जरुर कमाई कर सकते है | जिससे स्टूडेंट लाइफ में कुछ खर्च उठाया जा सकता है |
♦ Neobux क्या है ?
neobux एक PTC वेबसाइट है | इसका मतलब paid to click होता है | अगर नेओबुक्स से पैसा कमाई करना चाहते है तो विज्ञापन को देखकर क्लिक करना पड़ता है | सभी ad का रेट तय रहता है | आप जितने विज्ञापन देखेंगे | उतना ही पैसा मिलेगा | यह वर्क प्रतिदिन करना पड़ता है | यह वही लोग कर सकते है | जो टाइम पास करना चाहते हो | क्यूंकि जो लोग आवश्यकता की पूर्ति करना चाहते है | वो माफ़ करे | उनको यहाँ पर लाखो रुपये कमाई नही हो सकता है |
♦ नेओबुक्स पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे |
-
create your own social network free फ्री में सोशल नेटवर्क बनाइए
-
wordpress update करने का तरीका – हिंदी में जानकारी |
-
UpdraftPlus plugins के द्वारा wordpress backup कैसे लेते है
-
2017 का टॉप screen recorder & video editor apps
Good earning tips