राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के अंतर्गत Technician A हेतु भर्ती 2019-20

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

National Technical Research Organization (NTRO) के अंतर्गत Technician A हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization)  में 71 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 02 दिसम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2019

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 23 दिसम्बर 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष

 

 

 

योग्यता

आईटीआई (प्रासंगिक अनुशासन) के साथ 10 वीं कक्षा पास

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
Technician A 71

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (National Technical Research Organization)  लिए फॉर्म भर सकते है |

Gujarat Public Service Commission के अंतर्गत Assistant Professor पदों भर्ती

Assam PSC के अंतर्गत Assistant Engineer And Junior Engineer पदों पर भर्ती 2020

Head Constable पदों पर CISF के अंतर्गत offline भर्ती 2019-20

Lucknow Metro Rail Corporation Limited के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

South Central Railway के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) पद हेतु 4103 रिक्तियाँ

Haryana State Electronics Development Corporation Limited के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

सदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (Southern Power Distribution Company Limited) के अंतर्गत जूनियर लाइनमेन ग्रेड- II हेतु 5107 पद

Forest Guard पदों पर Odisha SSSC के अंतर्गत बम्पर भर्ती 2020

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top