Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar
जाति प्रमाण पत्र को घर बैठे कैसे बनाये? गवर्नमेंट के सभी कार्यों में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती ही है | यदि आप स्टूडेंट हो या नौकरी प्राप्त करना चाहते है ऐसे में Cast Certificate आपके पास होना ही चाहिए |
जाति प्रमाण पत्र बनाने से यह पता चलता है की आप कौन सी जाति से विलोंग करते हो | आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है | इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के माध्यम भी आसान है |
इस पोस्ट में मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र बनाने का तरीका बताने वाला हूं, क्यूंकि अधिकतर लोगो के पास स्मार्टफोन ही होते है | आइये जानते है मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये?
यदि आप मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आप पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें | इस पोस्ट में जाति प्रमाण पत्र बनाने का पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं |
यह भी पढ़ें
Mobile Se Jati Praman Patr Kaise Banaye?
मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन Apply करने के लिए सबसे पहले Rtps के वेबसाइट पर जाये | Websitehindi.Com के Important लिंक में Apply करने के लिए क्विक लिंक पर क्लीक करें |
स्टेप 1
सबसे पहले Rtps के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
वेबसाइट के Homepage पर आने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के सामने + के आइकॉन पर क्लिक करें |
जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन के सामने + के आइकॉन पर क्लीक करें |
यहां पर पर अंचल स्तर पर के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा | इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा | आवेदक का विवरण भरने के बाद आगे Proceed बटन पर क्लिक करें |
निचे दिए गए सभी डिटेल्स भी भरें |
- Gender
- Salutation
- Name Of Applicant
- Name Of Father
- Name Of Mother
- Name Of Husband
- Mobile No. Of Applicant
- Permanent Address
- Same As Above
- Photograph Of Applicant
- Profession
- Category
- Caste
- Caste
- Sub-Caste
- Word Verification
- Captcha

स्टेप 3
इस पेज पर पॉपअप पेज ओपन होता है और शुद्धता जांच करने की बात कही गयी है | यदि सबकुछ सही है तो Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस पेज पर आवेदन का प्रीव्यू दिखाई दे रहा है | यदि फॉर्म में बदलाव करना चाहते है तो Edit पर क्लिक करें | वहीं फॉर्म को सही – सही भर चुके है तो Attach Annexure के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5
यदि आप आधार नंबर दर्ज नही किए होंगे तो आधार कार्ड के कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जायेगा |
यहां पर Aadhar Card सेलेक्ट करके Save Annexure के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6
यहां पर डाक्यूमेंट्स का प्रीव्यू दिखाई देगा | यदि सबकुछ सही है तो Submit बटन पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 7
इस पेज पर जाति प्रमाण पत्र (Jati Praman Patra) का रिसीप्ट (रसीद) दिखाई देगा | इस रसीद को डाउनलोड करने के लिए Export To Pdf पर क्लिक करें |
यहां पर आप देखेंगे आपके गैलरी में रसीद का पीडीऍफ़ आटोमेटिक डाउनलोड हो जायेगा |

जाति प्रमाण पत्र मोबाइल से अप्लाई करने के बाद लगभग 10 कार्यदिवस में बनकर तैयार हो जाता है | लगभग 10 दिन के अंदर आपके ईमेल आईडी पर एक सुचना दिए जाते है जिसमें जाति प्रमाण पत्र का पीडीऍफ़ भी सेंड किया जाता है |
Important link Of Cast Certificate
Cast Certificate apply | click here |
Cast Certificate Youtube video
निष्कर्ष
इस पोस्ट में जाति प्रमाण पत्र को घर बैठे कैसे बनाये? और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है | यदि आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन से कास्ट सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो जरुर देखें | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें |