Mobile Se Email Easily Kaise Bheje: आज के डिजिटल समय में ईमेल भेजने की जरुरत हर समय होती है | ऐसे में जो लोग ईमेल आईडी का इस्तेमाल नही करते है उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी है |
यह कार्य तब परेशान कर सकती है जब आपको Email भेजने नही आता है | यदि आपको ईमेल भेजने में किसी भी वजह से परेशानी होती है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िए , क्यूंकि इस लेख में ईमेल भेजने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं |

इस लेख में यह भी बताया हूं की मोबाइल से ईमेल कैसे भेजें | यदि आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो जरुर देखें | इस लेख में स्मार्टफोन से ईमेल सेंड करने का तरीका भी बताया हूं |
Mobile Se Email Easily Kaise Bheje
मोबाइल से ईमेल सेंड करना बहुत ही आसान है और लोग आसानी से Mail सेंड भी कर देते है | ईमेल भेजने में परेशानी उन लोगो को होती है जो लोग पहली बार ईमेल यूज करते है | इस तरह के छोटी – छोटी जानकारी महत्वपूर्ण तब बन जाता है जब किसी यूजर को ईमेल भेजने में मदद मिल जाये |
How To Send Email In Mobile
Mobile Se Email Easily भेजने के लिए सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल (फोन) होना चाहिए, जिसमे जीमेल एप मौजूद हो |
यह जीमेल एप किसी न किसी ईमेल आईडी से Login होना चाहिए |
सबसे पहले जीमेल अकाउंट ओपन करें |
जीमेल आईडी ओपन करने के बाद Compose पर क्लिक करें |

आपके सामने Email Id , Subject, ईमेल लिखने का ऑप्शन आएगा | यहां से आपको सभी डिटेल्स दर्ज कर मेसेज लिखें और सेंड करें |
- To: यहां पर उन्ही का ईमेल आईडी टाइप कीजिए, जहां पर आप ईमेल आईडी भेजना चाहते है |
- Subject: ईमेल भेजने के लिए Subject लिखना अनिवार्य होता है की आप किस चीज से संबंधित ईमेल आईडी भेजना चाहते है |
- Compose Email: इस बॉक्स में मेसेज को टाइप कीजिए, जो चीज आप लिखकर भेजना चाहते है |

इस तरह से ईमेल को मोबाइल (फ़ोन) से भेज सकते है | वहीं लैपटॉप से ईमेल भेजने के लिए यदि प्रोसेस को अपनाना होता है |
मेल भेजने के फायदे
मेल भेजने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प होते है | मेल भेजने के से कहीं भी रुकावट नही होती है |
एक जगह से दुसरे जगह मात्र सेकंड भर में मेल भेज सकते है |
ईमेल भेजने के लिए पैसे भुगतान करना नहीं होता है |
यदि आपके फोन में इन्टरनेट है तो आप ऑनलाइन ईमेल भेज सकते है |
अगर आप ईमेल भेजते है तो आपके बिच में किसी भी प्रकार के रुकावट नही होती है |
✅यह भी पढ़ें: Gmail Id ऑफलाइन यूज करने का तरीका
ईमेल भेजने के लिए आवश्यक चीजे
किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने के लिए आवश्यक चीजे आपके पास होना चाहिए |
- स्मार्टफोन
- ईमेल आईडी से लोगिन एप
- इन्टरनेट
इस लेख में मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे (Mobile Se Email Easily Kaise Bheje) के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं, इस लेख में यह भी बताया गया है की स्मार्टफोन से ईमेल भेजने का तरीका क्या है |
यदि आप ईमेल भेजने (Mobile Se Email Easily in hindi) के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूट्यूब विडियो जरुर देखें | इस विडियो के माध्यम से ईमेल भेजने के बारे में पूरी प्रोसेस समझ सकते है | यदि आपको किसी भी प्रकार के सवाल पूछना है या सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूट्यूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है |
Leave a Reply