मोबाइल ब्राउज़र से आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

Last Updated on 5 महीना by Abhishek Kumar

मोबाइल ब्राउज़र से आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये? अगर आप बिहार के निवासी है और घर बैठे ऑनलाइन Residential Certificate In Hindi बनवाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है |

बिहार में Rtps Bihar के वेबसाइट से अनेको प्रकार के सर्टिफिकेट बनाया जा रहा रहा है,  जिसमें से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसी प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाया जाता है |

घर बैठे Residential Certificate बनाने के लिए डेस्कटॉप या Mobile Browser से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म भर सकते है | आइये जानते है रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें?

mobile-browser-se-residential-certificate-banaye
mobile-browser-se-residential-certificate-banaye

मोबाइल ब्राउज़र से आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते है तो मात्र 10 दिन में आपका सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाता है |  इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बनाने वाला हूँ |

इस पोस्ट के अलावा यूटूब विडियो के माध्यम से भी पूरी जानकारी बताई गयी है | इसलिए Apply Process जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए |

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल में Rtps Bihar सर्च कीजिए | यदि आप डायरेक्ट अप्लाई लिंक पर जाना चाहते है तो Important Link पर क्लिक करें |

स्टेप 2

आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देता है | इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें | निचे दी गयी जानकारी को भरने के बाद Proceed पर क्लिक करें |

  • Gender : यहां पर जेंडर सेलेक्ट करें |
  • Salutation : यहां पर अभिवादन सेलेक्ट करें |
  • Name Of Applicant : यहां पर आवेदक का नाम टाइप कीजिए |
  • Name Of Father : पिता का नाम टाइप कीजिए |
  • Name Of Mother : माता का नाम टाइप कीजिए |
  • Name Of Husband : यदि आप शादी शुदा है तो पति का नाम टाइप कीजिए |
  • Mobile No. Of Applicant : इस बॉक्स में मोबाइल नंबर टाइप कीजिए |
  • Email Of Applicant : ईमेल आईडी टाइप कीजिए |
  • Address : यहां पर  पूरा पता टाइप कीजिए |
  • State : राज्य का नाम टाइप कीजिए |
  • District : जिला का नाम सेलेक्ट कीजिए |
  • Sub-Division : अनुमंडल का नाम सेलेक्ट करें |
  • Block : ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें |
  • Type Of Local Body : स्थानीय निकाय का प्रकार सेलेक्ट कीजिए |
  • Ward No. : वार्ड संख्या टाइप कीजिए |
  • Village : गांव का नाम टाइप करें |
  • Post Office : पोस्ट ऑफिस का नाम टाइप कीजिए |
  • Police Station : पुलिस स्टेशन का नाम सेलेक्ट करें |
  • Pin Code : पोस्टल कोड टाइप कीजिए |
  • Self Attested Photograph Of Applicant : यहां पर सेल्फ Attested करके पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें |
  • Aadhaar Number : अगर Otp से वेरीफाई करना चाहते है तो आधार नंबर दर्ज करें | वहीं Otp वेरीफाई नहीं करना चाहते है तो आधार नंबर दर्ज न करें |
  • Type Of Residence : यहां पर स्थायी सेलेक्ट करें |
  • Purpose Of Application : यहां पर आवेदन का उद्देश्य टाइप कीजिए |
  • Word Verification : इस बॉक्स में वेरिफिकेशन कोड टाइप कीजिए |
  • Proceed : प्रोसीड बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

यहां पर  फॉर्म की शुद्धता जांच करने की बात कही गयी है | यदि सबकुछ ठीक है तो Ok बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

इस पेज पर सभी डिटेल्स को मिलाएं | अगर सही हो तो Attach Annexure पर क्लिक करें |

स्टेप 5

यहां पर उस डाक्यूमेंट्स का चुनाव करें जिसको अपलोड करना चाहते है | यहां पर आधार कार्ड सेलेक्ट करें

Choose File पर क्लिक कर आधार कार्ड अपलोड करें और Save Annexure पर क्लिक करें |

स्टेप 6

इस पेज पर वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा | आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हो गया है | आवेदन का रसीद डाउनलोड करने के लिए Export To Pdf पर क्लिक करें |

आवेदन करने के 10 दिन में आपका सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जायेगा |

Important link For Residential Certificate

Apply Online Residential CertificateClick Here
Residential Certificate DownloadClick Here
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

Youtube Video For Apply For Residential Certificate

निष्कर्ष : इस पोस्ट में मोबाइल ब्राउज़र से आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये? और विडियो के माध्यम से पूरा प्रोसेस बताया गया है | अगर आप रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो विडियो को देखें व वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें |

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top