med kya hai

MED KYA HAI एम एड क्या है ? डिटेल्स M.ed कहाँ से करें

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

MED KYA HAI एम एड क्या है ? डिटेल्स M.ed कहाँ से करें Hindi ( अगर आप एक अच्छी नौकरी करना चाहते है तो master of education कर सकते है| )
दिन पर दिन शिक्षा का महत्व बढ़ते जा रही हैं | किसी भी क्षेत्र में जाने    के लिए पढाई बहुत ही जरुरी है  जहाँ देखो वहां से लोग पर शिक्षा का विस्तार बढ़ते जा रही है | आप नौकरी करे या बिजनेस सभी के लिए पढाई करना अति आवश्यक हैं | आइये जानते है med kya hai ( एम एड क्या है ? )

Med kya hai एम एड क्या है ?

m.ed का पूरा नाम Master of Education जिसे हम हिंदी में शिक्षा के गुरु कहते है | इस कोर्स से शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक विकसित होती है | इसे स्नातक डिग्री करने के बाद किया जाता है | इसे हम उच्च कोई    कोटी की पढाई कह सकते है |
बी.एड कोर्स क्या है ?

मास्टर ऑफ़ एजुकेशन की योग्यता क्या है ?

m.ed एक स्नातकोत्तर कोर्स है अगर आप बी ए (B.A) बीएड (B.ED ) किये है तो एम एड MASTER OF EDUCATION में नामांकन ले सकते है | इसे करने में 4 semester तक समय लगेंगे यानि आपको पुरे 2 वर्ष में कोर्स कम्प्लीट हो जायेगी |

india top m.ed university

1. दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली University Of Delhi , New Delhi
2. गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी University school of Education
3. बैंगलोर यूनिवर्सिटी
4. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
5. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी AMU
6. जामिला मिलिआ इस्लामिआ jamia millia islamila new Delhi
7. maharashi Dayanand u Rohtak
8. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी lovely professional university
9. चौधरी चरण सिंह मीरुत chaudhary charan singh Meerut
10. भाभा कालेज ऑफ़ एजुकेशन bhabha college of education bhopal
कैरियर
अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त किये है तो कहीं भी जॉब मिलने की संभावना होती है | एम एड करने वाले व्यक्ति भी प्रोफ़ेसर सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , लेक्चरर , हेड मास्टर , यूनियर असिस्टेंट , कॉउंसलर आदि में कैरियर बनाया जा सकता है | आप एक अच्छा अध्यापक बन सकते है |
अगर आप बी ए , बीएड , एम ए कर चुके है तो m.ed करके शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बना सकते है अब आप समझ गए होंगे की med kya hai ( एम एड क्या है )

About The Author

203 thoughts on “MED KYA HAI एम एड क्या है ? डिटेल्स M.ed कहाँ से करें”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top