किसी भी चैनल का विडियो अपलोड कर पैसे कैसे कमाए?

Last updated on January 2nd, 2024 at 02:32 pm

Make Money For Any Video Upload: ऑनलाइन इन्टरनेट पर बहुत सारे माध्यम है जिसको इस्तेमाल कर पैसे कमाई कर सकते है. वैसे तो Youtube पर Video Upload करके लाखों रुपये कमाई किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य Streaming Shorts विडियो प्लेटफार्म भी मौजूद है.

इस आर्टिकल में एक ऐसे वेबसाइट का नाम बताया हूं जिसपर किसी भी चैनल का विडियो अपलोड कर पैसे कमाई (Make Money in hindi) कर पायेंगे. यह जरुरी नहीं की विडियो खुद का ही होना चाहिए. यहां पर किसी भी वायरल विडियो को अपलोड कर पैसे कमा सकते है.

Make Money For Video Upload

किसी भी चैनल का विडियो अपलोड कर पैसे कैसे कमाए? Make Money For Video Upload

up-4ever एक ऐसी Website है जिसपर किसी का भी विडियो अपलोड कर डॉलर में पैसे कमाई कर सकते है. इसके लिए www.upload-4ever.com वेबसाइट पर विडियो File अपलोड करना होगा.

विडियो अपलोड करने के  बाद विडियो का लिंक सोशल साईट पर शेयर करते है और कोई आपके लिंक से आपके विडियो को डाउनलोड करता है तो आपको डॉलर में पैसे मिलेंगे.

Make Money: यह बिलकुल गूगल ड्राइव (क्लाउड स्टोरेज) की तरह काम करता है?

विडियो अपलोड करने के लिए कुछ फ्री स्पेस दिए जाते है. अगर आप वायरल विडियो को अपलोड करके लिंक शेयर करते है तो आपको ज्यादा मात्रा में कमाई हो सकता है.

up-4ever कैसे काम करता है?

Up-4Ever एक अर्निंग प्लेटफार्म है जिसपर विडियो अपलोड करने के बाद लिंक शेयर करते है.

आपके लिंक से यूजर द्वारा विडियो File डाउनलोड किया जाता है तो आपको डॉलर में कुछ Money दिए जाते है.

इस पैसे को आप अलग – अलग Payment मेथड के माध्यम से बैंक Account में भेज सकते है.

यहां पर अलग – अलग माध्यम मिल जाता है जिसमें से किसी भी Payment मेथड का इस्तेमाल कर सकते है.

Make Money: बैंक में पैसे विथ्द्रवल कैसे करें?

बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए अलग – अलग Payment मेथड का इस्तेमाल करना होगा. यदि आप Paypal.Com का इस्तेमाल कर Payment को बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपके Up-4Ever Wallet में कम से कम 1$ होना चाहिए.

वहीँ अलग – अलग पेमेंट मेथड के अनुसार ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बता दूं कंपनी के अनुसार आपके Wallet में ज्यादा डॉलर होना आवश्यक है.

Make Money: विडियो अपलोड कैसे करें?

स्टेप 1

ऑनलाइन विडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले Up-4Ever पर Login करें.

स्टेप 2

Login करने के बाद Upload Files के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

Choose File पर क्लिक कर उस विडियो फाइल को सिलेक्ट कीजिए, जिसको आप अपलोड करना चाहते है.

विडियो के साइज़ के अनुसार कुछ समय लग सकता है.

इसके बाद देखेंगे की आपके Account में Video Upload हो गया है. अब अप कहीं भी विडियो का लिंक शेयर कर सकते है.

इन्हें भी पढ़िए 

Up-4Ever Account Create कैसे करें?

स्टेप 1

अकाउंट Sign Up करने के लिए www.upload-4ever.com पर जाये.

अकाउंट बनाने के लिए Sign Up बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

यूजर रजिस्ट्रेशन (User Registration in hindi) करने के लिए अनेकों ऑप्शन मौजूद है. जिसको इस्तेमाल करके Sign Up कर सकते है.

सबसे मुख्य बात यह है की ट्विटर, फेसबुक, गूगल Account से डायरेक्ट Account क्रिएट करने का ऑप्शन मिल जाता है.

अगर आप Email का इस्तिमाल कर अकाउंट बनाना चाहते है तो इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

(1.) Username: यहां पर यूजर नाम दर्ज कीजिए.

(2.) Password: In दोनों बॉक्स में पासवर्ड टाइप कीजिए.

(3.) Email Id टाइप कीजिए.

(4.) I’m Not A Robot पर क्लिक कीजिए.

(5.) Sign Up बटन पर क्लीक कीजिए.

स्टेप 3

आपके Email Id पर एक वेरिफिकेशन मेल प्राप्त होगा.

ईमेल चेक करने के बाद दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए.

आप देखेंगे की न्यू टैब में आप Account में Login हो जायेंगे. इसके अलावा Username और पासवर्ड का इस्तेमाल कर Login कर सकते है.

क्लाउड स्टोरेज बढ़ाने के लिए क्या करें?

यदि आप बड़े साइज़ के विडियो अपलोड करते है और आप चाहते है की स्टोरेज को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना तो आपको प्रीमियम सर्विस लेना होगा.

प्रीमियम सर्विस लेने के बाद अनलिमिटेड स्टोरेज का यूज कर पायेंगे. ज्यादा समझने के लिए यूटूब विडियो देखिए.

Youtube Video For Make Money

निष्कर्ष (Conclusion) Make Money

इस आर्टिकल में किसी भी चैनल का विडियो अपलोड कर पैसे कैसे कमाए? (Make Money For Upload Video) के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Video Upload करने के लिए Account बनाने का तरीका क्या है.

इसके अलावा अनेकों सवाल का जबाब इस पोस्ट में शेयर किया गया है. अगर आप विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Youtube विडियो देखिए और Website Hindi चैनल को Subscribe कीजिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top