Luck grahak aur digi dhan vyapar yojna

Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi

हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश वाशियों को एक और तौफा दिया है | यह तौफा है लकी ग्राहक और digi धन व्यापर योजना |

यह योजना किसके लिए है

यह योजन गॉव शहर के शभी वर्गों के लिए है | चाहे व्यक्ति पढ़ा हो या अनपढ़ सभी इसका लाभ उठा सकते है | जो व्यक्ति इसका व्यापर करेगा जैसे काश्लेश transaction , काश्लेश इकॉनमी वह इसका हक़दार हो सकता है | इस योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा जो क्यक्ति ५० रुपये से ३००० हजार के बिच सामान का खरीदारी करेगा |

यह योजना २५ दिसम्बर से शुरू होकर १०० दिनों तक चलने वाला है |

योजना
लकी ग्राहक और digi धन व्यापर योजना

इस योजना से फायदा क्या होगा

इस योजना से बहुत सरे फायदे है सर्कार में इ बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों और छोटे व्यापारियों को प्रोहत्साहन राशी देने का ड्रा के द्वारा ऐलान किया है | इसमे यह होगा की प्रत्येक दिन १००० हजार रुपये १५००० हजार लोगो को दिए जायेंगे | यह शिलशिला १०० दिनों तक चलेगा |

साथ- साथ यह भी कहा गया है की १०० दिनों में लाखो परिवारों को करोड़ो रुपये से अधिक लाभ पहुचने वाली है | प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है की १५ हजार लोगो को ड्रा प्रणाली क्रिसमस के मौके पर हर एक एक के खाते में एक एक हजार रुपया जायेगा |

इस इनाम के हकदार वही लोग बनेंगे इ बैंकिग , मोबाइल बैंकिंग , युँससबी, युपीई , जैसे डिजिटल चीजो का उपयोग करते होंगे |

एक सप्ताह के आधार पर व्यापर करने वाले व्यापारियों को ५००००, ५००० , २५०० रुपये  तक इनाम मिल सकता है |

इस ड्रा के रूप में २५ लाख , ५० लाख , १२ लाख इनाम देने की उम्मीद है |

यह इनाम कैसे और कब मिलेगा

८ नवम्बर से १३ अप्रैल २०१७ तक होनेवाली डिजिटल transaction के लिए 14 अप्रैल २०१७ को मेगा ड्रा किया जायेगा | सभी ग्राहकों को सप्ताह में एक दिन ड्रा होगा | फाइनल ड्रा 14 अप्रैल डॉक्टर आंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर किया जायेगा |

 

Read also

प्रकाश पर्व

Facebook account kaise banaye in hindi

Facebook account ko delete kaise kare in hindi

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top