Last Updated on 3 महीना by Abhishek Kumar
Local Taxi Booking कैसे करें? Cab Booking Apps In Local Area. Best cab service, Taxi near me, List of Top Taxi Services in india.Which app is cheapest for cab booking?
Local Taxi Booking या Cab Booking करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही पोस्ट को रीड कर रहें है | इस पोस्ट में नजदीकी लोकेशन में सफ़र करने के लिए Best Cab Service के बारे में जानकारी देने वाला हूं |
जैसा की आपको पता है एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए एक वाहन की आवश्यकता होती है | यदि आपके पास वाहन नहीं है तो आप भाड़े पर Car या Taxi से कहीं आ जा सकते है |

वैसे तो सिटी एरिया में Cab Booking करने के लिए अनेको वेबसाइट है पर गाँव के नजदीकी छोटे शहर में ऑनलाइन बुकिंग करने का ऑप्शन नहीं मिलता है लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आप एक ट्रिक्स के मदद से Local Taxi Booking कर सकते है |
Local Taxi Booking : नजदीकी में टैक्सी बुकिंग कैसे करे?
लोकल में टैक्सी बुकिंग करने के लिए अनेको ऐप मौजूद है पर आप इन सभी को बड़े शहरों के लिए यूज में ले सकते है, लेकिन लोकल में Taxi सर्च करने के लिए इस ऑप्शन को इस्तेमाल में ले पायेंगे |
स्टेप 1
सबसे पहले गूगल में Taxi Contact Number Near Me सर्च कीजिए |
सर्च रिजल्ट में Justdail.Com का वेबसाइट दिखाई देगा | यहां पर आप अपने आवश्यकता अनुसार पहले वाले लिंक पर जाये |
स्टेप 2
अगले स्क्रीन पर अलग – अलग व्यक्तियों का एकाउंट्स दिखाई देगा | आप अपने लोकेशन के अनुसार किसी भी गाड़ीवाले से कांटेक्ट कर सकते है |
कांटेक्ट करने के लिए Show Number पर क्लिक करें |
आपके सचर इन पर मोबाइल नंबर दिखाई देगा, जिसके द्वारा कांटेक्ट कर सकते है | इस तरह से Local Taxi Booking किया जा सकता है |
Ola Cab Booking In India
अगर आप भारत के बड़े शहरो में रहते है तो Ola Cab Booking कर सकते है | Ola Cab बुकिंग करना बहुत ही आसान है |
ओला कैब बुकिंग करने के लिए सबसे पहले Olacabs.Com पर जाये |
यहां पर आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा | अकाउंट बनाने के बाद एड्रेस और पर्सनल प्रोफाइल Filled करें |
अब आप जहां से बुकिंग करना चाहते है उस जगह के लिए Olacab Booking कर सकते है |

Ola Cab बुकिंग करते समय पेमेंट करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन मौजूद है | आप अपने जरुरत के अनुसार Ola Cab Booking 2023 में कर सकते है |
इस पोस्ट में Local Taxi Booking कैसे करें? और बड़े शहरों में Taxi Booking के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप Ola Book करना चाहते है तो इवस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |