Leave Application In Hindi: छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना तब जरुरी हो जाता है , जब आप विद्यालय से छुट्टी लेने जाते है | अगर आप किसी विद्यालय में पढ़ते है और आप किसी वजह से छुट्टी लेना चाहती है तो इस लेख को पढ़िए |
वेबसाइट हिंदी के इस लेख में हिंदी व English में लीव एप्लीकेशन लिखकर शेयर किए गए है | आप जिस किसी विद्यालय में पढ़ते हो आसानी से आवेदन लिख सकते है | सबसे मुख्य बात यह है की यह आवेदन हिंदी और अंग्रेजी में लिखी हुयी है |

अगर आप हिंदी विद्यालय में पढ़ते है तो हिंदी में “छुट्टी के लिए आवेदन” लिखें, वहीं English School में पढ़ते है तो अंग्रेजी भाषा में आवेदन लिखें |
Leave Application In Hindi: छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में ऐसे लिखें?
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
जेम्स इंग्लिश स्कूल,
सिकरियां, डेहरी ऑन सोन |
विषय: 15 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2023 तक छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै आपके विद्यालय के कक्षा पहली का छात्र हूं | मुझे अपनी चाचा के शादी में जाना है | मेरा शादी में जाना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि ये शादी मेरे घर पर ही लगी हुई है |
अत: आपसे अनुरोध है की मुझे शादी ख़त्म होने तक (15/11/2023 से 01/12/2023) तक की छुट्टी देने की कृपा करें |
इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा |
आपका आज्ञाकारी छात्र ,
नाम: अनमोल रतन
कक्षा: 01
नामांकन संख्या:
दिनांक: 21/11/2023
Leave Application In English: छुट्टी के लिए आवेदन पत्र अंग्रेजी में ऐसे लिखें?
Leave Application Form
To,
Mr. Principal Sir,
Games English School,
Sikriyan, Dehri On Sone
Subject: Application Form For Leave From 15th November To 01st December 2023.
Sir,
It Is My Humble Request That I Am A Student Of Class 1 Of Your School. I Have To Go To My Uncle’s Wedding. It Is Very Important For Me To Go To The Wedding Because This Wedding Is Being Organized At My House.
Therefore, You Are Requested To Please Grant Me Leave Till The End Of The Marriage (15/11/2023 To 01/12/2023).
I Will Always Be Grateful To You For This.
Your Obedient Student,
Name: Ananya singh
Class: 01
Enrollment Number:
Date: 21/11/2023
निष्कर्ष: इस लेख में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Leave Application In Hindi) लिखे गए है और यह बताये गए है की लीव एप्लीकेशन कैसे लिखें जाते है | अगर आपको यह आवेदन पसंद आये तो आवेदन लिखते वक्त नाम, छुट्टी का डेट, स्कूल का नाम और अन्य डिटेल्स में बदलाव करें |
Leave Application FQA
(1.) किस कक्षा के बच्चे इस तरह के आवेदन लिख सकते है?
उत्तर: कक्षा- 01 से 12 तक के छात्र इस प्रकार आवेदन लिख सकते है |
(2.) इंग्लिश स्कूल में पढता हूं तो कौन सा आवेदन लिखूं?
उत्तर: अगर आप इंग्लिश स्कूल में पढ़ती है तो English में आवेदन लिखें |
(3.) आवेदन किस पेज पर लिखना चाहिए?
उत्तर: किसी भी विद्यालय में आवेदन देते वक्त A4 साइज़ पेपर का यूज करें |
(4.) क्या वेबसाइट हिंदी द्वारा लिखी गयी आवेदन मान्य होगी?
उत्तर: हां, वेबसाइट हिंदी.कॉम पर केवल लिखने का तरीका बतायी गयी है | आप जिस भी कक्षा में पढ़ती है, डिटेल्स को बदलते हुए आवेदन कर सकती है |
(5.) लीव एप्लीकेशन इन हिंदी में किस कलम का यूज करें?
उत्तर: आवेदन लिखते वक्त काले या नीले बाल पेन का यूज करें |
यह भी पढ़ें
- GEMS English School Online Admission फॉर्म भरने का तरीका
- Maternity Leave for government employee in hindi
- gems english school Online Application for academic session 2022-2023
- ges.edu.in (Gems English School Admission Form) 2023 Apply Online
Leave a Reply