Champcash से पैसे कैसे कमाए?

Last updated on November 7th, 2023 at 08:02 pm

Champcash Se Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन पैसे कमाना उतना ही मुस्किल है जितना आप ऑनलाइन पैसे कमाई करना आसान समझते है. यदि अप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ पैसे कमाने के अनेको माध्यम मौजूद है.

चैम्पकैश से कमाई करने की बात करें तो आज से 5 वर्ष पहले एक ऐसा लहर था , जिसमें ज्यादा से ज्याया लोग पैसे कमाने के बारे में सोंचते थे. लेकिन अब ऐसा नही है क्यूंकि आज के समय में ये सभी कंपनियां बेकार पड़ी है.

नोट: किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले खुद से सोंच विचार करके ही ज्वाइन करें वरना आपके साथ फर्जीवाडा हो सकता है. बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो लोगो के साथ धोखा दे रही है.

Champcash Se Paise Kaise Kamaye
Champcash Se Paise Kaise Kamaye

Champcash Kya Hai

Champcash एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है जो पूरी तरह से लीगल है. सबसे मुख्य बात यह है की यह कंपनी पूरी तरह से भारतीय कंपनी है. इस कंपनी के अंतर्गत पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे हासिल कर सकते है.

जितने भी बेरोजगार युवा होते है वे किसी न किसी पैसे कमाने वाली एप से ऑनलाइन पैसे कमाई करते ही है. यदि आप ऐसी ही मार्केटिंग कंपनी के तलाश में है तो आप भी पॉकेट खर्चा निकाल सकते है.

Campcash का हेड ऑफिस हरयाणा के कारनाल में है. वही चैम्पकैश की शुरुआत 2015 में की गयी थी. इस कंपनी के निर्माता यानि की ओनर महेश वर्मा जी है जो सॉफ्टवेयर इंजिनियर है.

Campcash का पूरा नाम क्या है?

चैम्पकाश को Champcash Networks Pvt. Ltd से पंजीकृत किया गया है. यदि आप ज्वाइन करना चाहते है तो आपको बता दू Join होने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क देने की आवश्यकता नही होती है.

✔यह भी पढ़ें: दुबई से पैसे कैसे कमाए ?

Champ-cash Me Joining Kaise Kare

Champ_cash Me Joining करने के लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि यहाँ से कुछ ही मिनट में ज्वाइन करने का पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये.

#Champ_cash एप्लीकेशन इनस्टॉल करें.

यदि आप एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल नही करना चाहते है तो Champcash के वेबसाइट www.champcash.online पर जाये.

Signup पर क्लिक करें.

Signup करते समय Sponser Id Me SPONSER ID:- 8419187 टाइप कर सबमिट करें.

यहां अपर आपको एक चैलेंज को कम्पलीट करना होगा. वही चैलेंज के अनुसार आपको अपने फ़ोन में 6 से 7 एप इंस्टाल करना होगा.

सभी एप को बारी बारी से ओपन कर लगभग 3 मिनट तक ऐसे ही देखें.

इसके बाद आप देखेंगे की आपका Id एक्टिवेट हो गया है, और आपको $1 डॉलर मिलेगा.

इस तरह से आपके अकाउंट में $10 डॉलर हो जाता है तो Paypal के माध्यम से बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

✔यह भी पढ़ें: टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

Champcash Registration In Hindi

यह कंपनी Champcash Networks Pvt. Ltd के नाम से गवर्नमेंट द्वारा पंजीकृत है.

इस कंपनी का डिटेल्स इस प्रकार है.

Registration Number: U35990HR2015PTL054530

Pan Number:- AAFCC9316H

Service Tax :- AAFCC9316HSD001

Service Tax Category:- Advertising Agency Service.

Champ-cash Company Address

Sco-29, Main Market, Sector- 14, Karnal, Hariyana, India

Email:- Info@Champcash.Com

Website:- Www.Champcash.Com

Customer Care No.

+91-184-4022033

+91-9996100555

Champ-cash कितने लेवल तक पैसे देती है?

#चैम्पकैश द्वारा लगभग सात लेवल तक पैसे देती है. जिसको अनेको बेरोजगार युवा करने के बारे में सोंच रहें है. वही पैसे की बात करें तो किसी भी कंपनी से ज्वाइन होने के बाद बिना मेहनत के पैसे नही मिलते है.

पैसे कमाई करने के लिए आपको कठिन मेहनत और स्मार्ट वर्क की आवश्यकता होती है. यदि आप #Champcash Join करना चाहते है तो आपको सबसे पहले कंपनी के बारे में जांच करनी चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख में चैम्प_कैश से पैसे कमाने का तरीका (Champcash Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है. इस लेख में यह भी बतया गया है की किसी भी कंपनी से पैसे कमाने के लिए आपको कठिन मेहनत की आवश्यकता होती है. यदि आपको लगता है की Champ-Cash बेहतर कंपनी है तो ही इस कंपनी से ज्वाइन करें और खुद को सावधान रखें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top