atm debit card know

आपको atm debit card के बारे में कुछ जानना चाहिए हिंदी में

Last Updated on 10 महीना by Abhishek Kumar

आपको atm debit card के बारे में कुछ जानना चाहिए हिंदी में

हेलो फ्रेंड्स क्या आपने atm debit card के बारे में जानते हैं | अगर नही जानते हैं | तो कुछ जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेंगे | जो अपने debit कार्ड के बारे में जानना आवश्यक होतें हैं | आजकल बढ़ते टेक्नोलॉजी को देखते हुए | केवल एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करना उचित नही हैं | इसके साथ आपको जानना बहुत जरुरी है | आपका debit कार्ड पर क्या लिखा है | और कैसे रखना चाहिए |
कुछ लोग तो only एटीएम कार्ड के बारे में जानना तो दूर ठीक से पैसा निकलना और पैसा का लेनदेन करना नही जानते हैं | तो कुछ लोग इस मामले में बेहद स्मार्ट होते हैं | एटीएम , debit कार्ड के बारे में जानना अति आवश्यक होता हैं | क्यूंकि एटीएम मशीन से पैसा निकलने और ऑनलाइन शोपिंग करने के लिए कुछ जानकारी होना जरुरी है | तभी आप शोपिंग या ऑनलाइन पैसा transaction कर सकते हैं |नही तो आप लापरवाही से एटीएम कार्ड का यूज करते है तो बहुत बड़ा नुक्सान का सामना करना पद सकता हैं |

एटीएम debit कार्ड के बारे में कुछ जानकारी |

atm debit card के बारे में निचे दिए गए इमेज को फॉलो कर सकतें है | आइये जानते हैं |

sbi डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन कैसे बनवाए | हिंदी ट्रिक्स
पहचान पात्र (वोटर कार्ड ) ऑनलाइन अप्लाई करें |
pushengage Notification ब्लॉग / वेबसाइट में कैसे Enable करें |
कार्ड नंबर जिसके द्वारा हम पैसा ट्रान्सफर करते है यह सोलह डिजिट का होता है |
कार्ड होल्डर का नाम यानि की जिसका कार्ड होता है उसका नाम लिखा होता है |
valid thru इसे हम कार्ड की समाप्ति तिथि कहते है | यानि आपका कार्ड कितने दिन तक वर्क करेगा |
magnetic stripe यहाँ पर आपके कार्ड के बारे में सभी इनफार्मेशन छिपा होता है | जब आप कार्ड को एटीएम मशीन में reverse side करने पर कार्ड का सभी जानकारी मशीन में पहुच जाती है | तभी आप पैसा निकाल सकते है |
cvv यह तिन अंको का नंबर होता है इसे पैसा ट्रान्सफर करने या निकलने में जरुरत होता है |
signature panel यहाँ पर signature कर देना चाहिए | सरकार के नियम के अनुसार यह allowed भी है |
helpline नंबर कार्ड के निचे होता है | अचानक प्रॉब्लम आने पर फ्री में कॉल करके solution निकाल सकते है |
know atm card

एक गोपनीय पिन नंबर

कार्ड के साथ 4 digit का पिन नंबर होता है | जिसे हम personal identification number कहते है | यह अत्यंत गोपनीय होता है | इसे हमेशा गुप्त रखना चाहिए | हो सके तो एक महीने या समय समय पर change करते रहना चाहिए |
जिससे आपका अकाउंट hAKE नही होंगे | इसके साथ और भी तरीका है जिसको फॉलो करके आप debit कार्ड का सुरक्षा बढ़ा सकते है | मुझे उम्मीद है की atm debit card के बारे में जानकारी अच्छा लगा होगा | और लोगो को यह जानकारी देने के लिए सोशल मिडिया पर शेयर जरुर कीजिये | धन्यवाद |
youtube सब्सक्राइबर को hide कैसे करें ?
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए -How to make driving licenses with online application
sbi नेट बैंकिंग से other बैंक में पैसा ट्रान्सफर कैसे करें |

About The Author

66 thoughts on “आपको atm debit card के बारे में कुछ जानना चाहिए हिंदी में”

  1. Dear jab hum atm k liye aply karte h to humare diye huye number per sms aata hai ki ye atm card speed post k dawara bheja ja chuka hai ,vo kitne time me humein recive ho jayega ,tell me please argently

  2. मैं अभी लोसेंजलिस में हूँ । वर्तमान मैं मेरे पास स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड एवम कुछ भारतीय मुद्रा है। मुझे तत्काल इंदौर पहुंचने के लिए हवाई यात्रा सुविधा कैसे उपलब्ध हो सकेगी ।

    1. पोस्ट ऑफिस में रिपोर्ट करो अगर ना मिले तो आप जहाँ से एटीएम अप्लाई किये थे उसी ब्रांच में पूछो हो सकता है आपका एड्रेस सही न हो |

  3. Mera ATM card postman return kar diya fir may customar care se bat Kiya malum huaa ki 17sep. Ko home branch ke liya chal Chuka hai aap aapne home branch se mile Lekin avital mera ATM nahi Mila post office se malum huaa ki yah panabel ONGC branch me Gaya hai jab ki mera branch SBI Uran ONGC hai

  4. सर मेरा एटीएम कार्ड आया था लेकिन किसी वजह से उसे चालू नहीं करवा पाए अब वो तीन साल पुराना हो गया है और मुझे उसकी जरूरत है अब वो कैसे चालू होगा वही चालू हो जाएगा या दूसरा मिलेगा या नहीं सर प्लीज इसकी जानकारी दीजिए

    1. मुझे अपना एटीएम कार्ड एप्लाई करने से 2 महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक मुझे मेरा एटीएम कार्ड नहीं मिला है, तो मैं कैसे पता करूं कि मेरा एटीएम कार्ड कब तक मुझे मिलेगा

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top