Jssc online PGT post पर अप्लाई कैसे करे डिटेल्स में जानिए

Last updated on April 29th, 2019 at 12:29 pm

अगर आप झारखण्ड में गवर्नमेंट का सर्विस प्राप्त करना चाहते है तो Post Graduate Trained Teacher पोस्ट के लिए Jssc online अप्लाई कर सकते है |

अभी – अभी recruitment आया है | जो विभाग के पत्रांक संख्या ८५५४ के तहत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा के लिए jssc online आवेदन कर सकते है |  अनेक अभ्यर्थी को सही जानकारी नही मिलने के कारन एप्लीकेशन को लेकर कन्फयूज है | और समय पर लेटेस्ट जानकारी नही मिलता है |
मगर अब परेशान होने की जरुरत नही है | आप वेबसाइट हिंदी पर जभी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है | आइये Post Graduate Trained Teacher के रिलेटेड सभी डिटेल्स इस लेख में पढ़िए |

⇒ इसमे कितने पोस्ट है ?

इसमे 1540 Post Graduate Trained Teacher पोस्ट है | अलग – अलग विषय के लिए पोस्ट को विभाजित किया गया है | आप किसी एक विषय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

⇒ उम्मीदवार का उम्र कितना होना चाहिए ?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का age दिनांक 01/01/2017 तक 21 से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए |
जिसमे महिला अनारक्षित , अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 42 वर्ष तथा

jssc-online

अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए पुरुष / महिला के लिए 45 वर्ष है |
सभी कोटि के दिव्यांग ( नि : शाक्त ) अभियर्थियो को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छुट दी जाएगी |

⇒ वेतनमान

झारखण्ड सरकार के माध्यमिक विद्यालयों में विधिवत प्रकिर्या के तहत
निर्धारित पुनरीक्षित 9300 से 34800 रुपये ग्रेड पे व 4600 रुपया में नियुक्त
एवं कार्यत स्नातक प्रशिक्षित जिन्हें झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक
विद्यालयों में नियुक्ति के पश्चात 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |

⇒ jssc online में परीक्षा शुल्क

Jssc online‘ में परीक्षा शुल्क state bank of india के वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर 600   रुपये     pay कर सकते है | तब आगे की प्रोसेस फॉलो करके पैसा का भुगतान कर सकते है |
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये देकर आवेदन कर सकता है |

⇒ ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

Post Graduate Trained Teacher पोस्ट के लिए www.jssc.in अथवा www.jssc.nic.in पर जाकर “Jssc online” फॉर्म अप्लाई कर सकते है |
आवेदन 01/12/2017 – 30/12/2017 तक सबमिट करना आवश्यक है |
इसी तरह से लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट हिंदी एंड्राइड app इनस्टॉल कीजिये | धन्यवाद |

1 thought on “Jssc online PGT post पर अप्लाई कैसे करे डिटेल्स में जानिए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top