अगर आप झारखण्ड में गवर्नमेंट का सर्विस प्राप्त करना चाहते है तो Post Graduate Trained Teacher पोस्ट के लिए Jssc online अप्लाई कर सकते है |
अभी – अभी recruitment आया है | जो विभाग के पत्रांक संख्या ८५५४ के तहत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा के लिए jssc online आवेदन कर सकते है | अनेक अभ्यर्थी को सही जानकारी नही मिलने के कारन एप्लीकेशन को लेकर कन्फयूज है | और समय पर लेटेस्ट जानकारी नही मिलता है |
मगर अब परेशान होने की जरुरत नही है | आप वेबसाइट हिंदी पर जभी जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है | आइये Post Graduate Trained Teacher के रिलेटेड सभी डिटेल्स इस लेख में पढ़िए |
⇒ इसमे कितने पोस्ट है ?
इसमे 1540 Post Graduate Trained Teacher पोस्ट है | अलग – अलग विषय के लिए पोस्ट को विभाजित किया गया है | आप किसी एक विषय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
⇒ उम्मीदवार का उम्र कितना होना चाहिए ?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का age दिनांक 01/01/2017 तक 21 से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए |
जिसमे महिला अनारक्षित , अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 42 वर्ष तथा
अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए पुरुष / महिला के लिए 45 वर्ष है |
सभी कोटि के दिव्यांग ( नि : शाक्त ) अभियर्थियो को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छुट दी जाएगी |
⇒ वेतनमान
झारखण्ड सरकार के माध्यमिक विद्यालयों में विधिवत प्रकिर्या के तहत
निर्धारित पुनरीक्षित 9300 से 34800 रुपये ग्रेड पे व 4600 रुपया में नियुक्त
एवं कार्यत स्नातक प्रशिक्षित जिन्हें झारखण्ड सरकार के सरकारी माध्यमिक
विद्यालयों में नियुक्ति के पश्चात 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
‘Jssc online‘ में परीक्षा शुल्क state bank of india के वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाकर 600 रुपये pay कर सकते है | तब आगे की प्रोसेस फॉलो करके पैसा का भुगतान कर सकते है |
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये देकर आवेदन कर सकता है |
⇒ ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Post Graduate Trained Teacher पोस्ट के लिए www.jssc.in अथवा www.jssc.nic.in पर जाकर “Jssc online” फॉर्म अप्लाई कर सकते है |
आवेदन 01/12/2017 – 30/12/2017 तक सबमिट करना आवश्यक है |
इसी तरह से लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए वेबसाइट हिंदी एंड्राइड app इनस्टॉल कीजिये | धन्यवाद |
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about bloging, seo, inernet, basic, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
Sir mera application form bharne ke bad print nahi ho paya ab keya karu jds ka tha