जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल में बरीयता के आधार पर HM नियुक्त करेंगे

Last updated on April 29th, 2019 at 12:36 pm

जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल में बरीयता के आधार पर HM नियुक्त करेंगे » कई स्कूल में शिक्षक की कमी     है  | तो किसी स्कूल में प्रभारी लेने के लिए प्रिंसिपल नही है |  ऐसे में डायरेक्ट किसी को  प्रभार देना ठीक नही है |  जानिए कैसे मिलेंगे प्रभार |

niyukt honge hm
सभी शिक्षक का उम्मीद रहता है | कब प्रोमोशन होगा |
और नियोजित शिक्षक से बेतनमान के साथ सेवा सरते आ जाये |
लेकिन कुछ शिक्षक उच्च डिग्री लेकर प्रभारी hm बनना चाहते है |
तो सोच लीजिये इसके लिए उच्च शिक्षा से शिक्षित होना जरुरी है |
तभी आगे तरकी कर सकते है |
सुचना मिली है की अब किसी भी नियोजित शिक्षक को प्रभार या hm नही बनाया जायेगा | इसके लिए मापदंड लेना जरुरी है | इस विषय में है    इस विषय में है    हाई कोर्ट ने नियोजित शिक्षक को प्रभार देने से माना कर दिया है |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ किसको और कौन नियुक्त करेगा प्रभारी hm

प्रभारी hm नियुक्त होने के लिए बीएड प्रशिक्षित या एम ए पास करने के बाद बरीयता शिक्षक होना चाहिए | ये खुद जिला शिक्षा पदाधिकारी बरीयता के आधार पर hm प्रभारी नियुक्त करेंगे |
उत्क्रमिक माध्यमिक विद्यालय व नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में जिला संवर्ग के शिक्षक hm होंगे |
शिक्षको के लिए खुशखबरी यह है की जिस स्कूल में संवर्ग शिक्षक नही होंगे |
उस स्कूल में बेतनमान पर कार्यरत स्नातक शिक्षक हो योग्य होंगे |
यानि की स्नातक और अस्नातक से उच्च डिग्री वाले शिक्षक प्रध्य्नाध्यापक के योग्य होंगे |
और उन्ही को प्रभारी hm जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियुक्त किया जायेगा |

4 thoughts on “जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूल में बरीयता के आधार पर HM नियुक्त करेंगे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top