इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट चेक कैसे करें? (Internet Speed Test In Hindi)

Last updated on January 21st, 2024 at 05:11 pm

इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट चेक कैसे करें? (Internet Speed Test In Hindi) : क्या आप कमजोर इन्टरनेट से परेशान है, यानि की आपके मोबाइल या लैपटॉप /Pc में नेट श्लो काम कर रहा है तो यह आपके लिए बहुत बड़ी चुनौती है |

इंडिया में तरह – तरह के टेलिकॉम कंपनियां है जो अलग – अलग स्पीड के अनुसार  डेटा प्रदान करती है | आप जितना Mbps का स्पीड (इन्टरनेट) यूज करना चाहते है उसी के अनुसार आपको डेटा खरीदना होता है |

internet-speed-test-in-hindi

अगर आपका इन्टरनेट श्लो काम कर रहा है तो यह पता लगाने के लिए एंड्राइड एप या वेबसाइट का मदद ले सकते है | लेकिन यहां पर ऐसे वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जिसके मदद से Internet का Speed चेक कर सकते है | जिससे आपको यह पता लग जायेगा की आपका इन्टरनेट कितने Mbps के हिसाब से काम कर रहा है |

इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट चेक कैसे करें? (Internet Speed Test In Hindi)

अगर आप इन्टरनेट का स्पीड चेक करना चाहते है तो इसके लिए बहुत सारे वेबसाइट या एंड्राइड एप मौजूद है | लेकिन यहाँ पर एक वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है |

स्टेप 1

इन्टरनेट का स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले Google ओपन कर Internet Speed Test सर्च करें |

आपके स्क्रीन पर निचे दिए गए पेज की तरह ही पेज दिखाई देगा | वहीँ मोबाइल या लैपटॉप के तुलना में थोडा बहुत इंटरफ़ेस Change हो सकता है |

आगे बढ़ने के लिए Run Speed Test बटन पर क्लिक करें |

Speed Test In Hindi

स्टेप 2

यहां पर कुछ देर स्पीड टेस्ट करने का Proccessing होगा | यह प्रोसेस कुछ ही सेकंड तक चलेगा |

net-speed

स्टेप 3

अब आप देखेंगे की आपके इन्टरनेट का स्पीड स्टेटस दिखाई देगा | यहाँ पर Mbps Download और Mbps Upload का स्पीड का स्थिति दिखाई देगा | यहाँ से आपको पता चल जायेगा की आपका इन्टरनेट कितने Mbps का स्पीड दे रहा है | (इसे भी पढ़िए Which brand hair dryer is best? कौन सा ब्रांड का हेयर ड्रायर सबसे अच्छा होता है)

net-speed

Speed Test App से इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट करें?

अगर आप मोबाइल के ब्राउज़र से स्पीड टेस्ट चेक करने के बजाय Speed Checker App का इस्तेमाल करना चाहते है तो यह पैराग्राफ आपके लिए है |

सबसे पहले Play Store में जाये और Internet Speed Test सर्च करें | अब आप देखेंगे की आपके सामने कुछ एप दिखाई देंगे जिसमें अच्छे Reting वाला एप डाउनलोड व इनस्टॉल करें |

Speed Test App

इस एप के मदद से आप अपने मोबाइल फोन का स्पीड आसानी से चेक कर सकते है |

ऑनलाइन स्पीड टेस्ट चेक करने के फायदे |

ऑनलाइन इन्टरनेट चेक करने के अनेको फायदे है जो इस प्रकार है |

– आपको पता चल जाता है की आपके इन्टरनेट का डाउनलोड Mbps स्पीड कितने है |

– अपलोड करने का स्पीड चेक कर सकते है जिसके बाद आपको पता चलता है की कितने Mbps की स्पीड है |

– अगर आप फाइबर इन्टरनेट चला रहें है तो समय – समय पर ऑपरेटर को यह बता सकते है की आपके Net का स्पीड कितना कमजोर है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मोबाइल और कंप्यूटर का इन्टरनेट स्पीड टेस्ट करने का तरीका बताया हूं | अगर आप इन्टरनेट का स्पीड चेक करना चाहते है तो आसानी से  तो यह पोस्ट आपके लिए है | इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल का इन्टरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते है | आप हमारे Websitehindi यूटूब चैनल और Desivids Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top