Inter Pass 25000 Scholarship 2023 में पेमेंट एप्रूव्ड कैसे कराये?

Last Updated on 4 महीना by Abhishek Kumar

Inter Pass 25000 Scholarship 2023 में पेमेंट एप्रूव्ड कैसे कराये?  इंटरमीडिएट के छात्रों के मन में पेमेंट से संबंधित बहुत सारे प्रश्न उठ रहें है | यदि आप अपने अकाउंट में ही पेमेंट जल्दी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए |

जैसा की आपको पता है Inter Pass 25000 Scholarship के लिए फॉर्म कम्पलीट भरा गया था | ऐसे में In Process का स्टेटस दिखाई दे रहा होगा | अगर आपके भी फॉर्म में In Process का स्टेटस दिखाई दे रहा है तो आप जल्दी से Payment को Approved करा लीजिए |

अगर आप एप्रूव्ड कराते है तो आपका पेमेंट जल्दी से आपके अकाउंट में भेज दिए जायेंगे | Websitehindi.Com के पोस्ट में एक विडियो को लगाया गया है जिसको देखकर पूरी जानकारी जान सकते है |

Inter Pass 25000 Scholarship 2023

Inter Pass 25000 Scholarship 2023 : पेमेंट वेरीफाई कैसे करें?

स्टेप 1

अगर आप 12Th पास कर गए है और 25,000 का स्कालरशिप लेना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | पेमेंट वेरीफाई करने के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक पर क्लिक करें और http://medhasoft.bih.nic.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

स्टेप 2

यहां पर Username और पासवर्ड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें |

यहाँ पर आप मेधासोफ्ट के वेबसाइट पर लॉग इन हो जायेंगे |

intermediate scholarship 2023

अकाउंट में लोगिन होने के बाद आवेदक का सभी डिटेल्स दिया रहेगा | डिटेल्स को जांचने और बैंक अकाउंट चेक करना होगा | यहां से पेमेंट वेरीफाई करने के लिए Approve For Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें |

12th pass scholarship payment approved

स्टेप 4

अगले स्टेप में आपको यह बताना है की आपका डिटेल्स सही है | यदि किसी भी प्रकार के गलती होती है तो आप Remarks में लिखकर सबमिट करें |

यदि आपका सभी डिटेल्स सही है तो Remarks में All Details Correct लिखकर सबमिट करें |

इस तरह से इंटरमीडिएट 25000 स्कालरशिप का पेमेंट वेरीफाई कर सकते है |

इंटर पास 250000 Scholarship का स्टेटस चेक कैसे करें?

इंटरमीडिएट पास होने पर समय समय पर स्टेटस चेक करना अनिवार्य है | स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

लिंक पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करते ही स्टेटस दिखाई देगा |

12th-pass-status

यहां पर स्टेटस से आपको पता चल जायेगा की आपके फॉर्म का स्टेटस क्या है | यदि आपका फॉर्म इन प्रोसेस में है तो जल्दी से पेमेंट वेरीफाई कर लीजिए | इस तरह से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Inter Pass 25000 Scholarship 2023 में पेमेंट एप्रूव्ड कैसे कराये? और ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिससे आपको स्टेप बाई स्टेप समझ में आ सके | आप हमारे वेबसाइट हिंदी चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते है |

12th pass Scholarship 25000 Video

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top