इन्स्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) से पैसे कमाई कैसे करें?

Last updated on August 4th, 2023 at 08:18 pm

क्या आपको पता है Instagram Reels से मनोरंजन के साथ – साथ घर बैठे पैसे कमाई किया जा सकता है | आपको पता नहीं होगा आज भी बहुत सारे यूजर Insta gram के Reels Short Video से पैसे कमाई कर रहें है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में Short विडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है | रानू मंडल, और बचपन का प्यार जैसे छोटे क्रिएटर के गाने बॉलीवुड में पहुँच गए | जिसका वजह सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ही है |

instagram-reels
instagram reels

इन क्रिएटर्स के लिए शोर्ट विडियो बरदान सा है | इसी तरह अनेको क्रिएटर्स मिलियन में Followers बनाकर लाखों रुपये कमाई कर रहें है | सबसे मुख्य बात यह है की उन्हें कमाई के साथ – साथ Followers और नाम भी मिल जाता है | आइये जानते है Instagram Reels से कमाई कैसे करें?

इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए?-How To Make Money From Instagram Reels?

जैसा की आपको पता होगा इंस्टाग्राम रील्स से पैसे नहीं मिलता है तो आखिर वो कौन सा माध्यम है जिससे Short विडियो बनाकर पैसे कमाई किया जाता है तो वो सभी डिटेल्स इस आर्टिकल में मिलेगा | (इसे भी पढ़िए इन्स्टाग्राम रिपोस्ट (Instagram Repost) क्या होता है? Repost के बारे में फुल जानकारी)

इन्स्टा से पैसे कमाई करने के लिए आपको बहुत सारे Ruls को Follow करना होगा जिसके बाद आसानी से पैसे कमाई कर सकते है | जितना आप इन्स्टा से पैसे कमाई करना आसान समझ रहें है उतना ही मुस्किल है | आइये जानते है वो कौन सी तरीका है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाई करने का मिलता है |

Instagram Reels से रुपये कमाने के लिए नियम एवं शर्ते |

इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाई करने के लिए यूजर के पास कम से कम लाखों Followers होना चाहिए |

-इसके अलावा आपके विडियो पर बहुत सारे यूजर का नजर होना चाहिए मतलब की आपके विडियो पर अच्छा व्यूज मिलता हो |

-आपका इन्स्टा अकाउंट वेरीफाई होना चाहिए |

-आपके अकाउंट में ग्रीन का टिक लगा होना चाहिए | (नहीं भी रहने पर चलेगा)

-आपका विडियो अच्छे Quality का होना चाहिए |

-रेगुलर विडियो अपलोड करना |

-विडियो कंटेंट यूजर फ्रेंडली होना चाहिए |

Instagram Reels Se Paise Kamai Kaise Kare

 

ऊपर बताये अनुसार आपके अकाउंट बेहतर ढंग से अच्छा होना चाहिए | इसके बाद आसानी से पैसे कमाई करने के लिए आगे बढ़ सकते है | (इसे भी पढ़िए डेस्कटॉप से Instagram Reels पर विडियो Upload कैसे करें?)

आपके मन में इस तरह का सवाल होगा की ऑनलाइन माध्यम (Reels) से कमाई कैसे करें तो आपको बता दू अगर आपके Followers लाखों या मिलियन में है तो बहुत सारे कंपनियां अपने Products का रिव्यु करने के लिए Instagram यूजर से संपर्क करती है जिसका ज्यादा Followers है |

यूजर के पास ज्यादा मात्रा में Followers होने के साथ अच्छा विडियो कंटेंट क्रिएटर भी होना चाहिए | अगर आप हर तरह से सही है तो कंपनियां और ऑनलाइन Shopping पेज वाले आपसे कांटेक्ट करते है | जिसके लिए एक Ads बनाने के लिए हजारो रुपये मिल सकता है | अगर आप अच्छा करते है तो बहुत सारे विज्ञापन आपको मिलनेवाला है |

Instagram Reels के मदद से Youtube पर कमाई करें |

अगर आप अच्छा Creator है तो Instagram से Followers बनाने के साथ यूटूब पर Subscriber भी बढ़ा सकते है | Instagram के डिस्क्रिप्शन में लिंक ऐड करने का आप्शन मिलता है | यानि की आप इन्स्टा के डिस्क्रिप्शन में यूटूब का लिंक लगा सकते है |

इससे यह होगा की Reels का Followers यूटूब पर Subscribe करेंगे | इस तरह से यूटूब पर सब्सक्राइबर बढाकर पैसे कमाई कर सकते है |

Insta Gram Rels से फेसबुक पर कमाई

अगर आपके Followers इन्स्टा पर ज्यादा है तो यह अच्छा मौका है की आप फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साईट पर Followers बढ़ाएं | क्यूंकि फेसबुक भी विज्ञापन दिखाने के पैसे देती है | अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे Followers है तो फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है |

जिस तरह से यूटूब से पैसे कमाई करने का आप्शन मिलता है उसी तरह से फेसबुक से आसानी से पैसे कमाई करने का मौका मिलता है |

ऑनलाइन पैसे कमाई करने में होनेवाली परेशानियां

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दू रुपये कमाई करना  इतना आसान नहीं है | इसके लिए आपको विश्वास के साथ मेहनत और धर्य की जरुरत होती है | इसके अलावा सोशल साईट (यूटूब, फेसबुक) के रूल्स का भी पालन करना होता है | अगर आप उनके नियमो को नहीं मानते है तो आपका अकाउंट ब्लॉक या डिलीट भी हो सकता है |

यूटूब विडियो : Make Money Instagram Reels

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Instagram Reels से पैसे कमाई कैसे करें? के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इन्स्टा ग्राम रील्स से कमाई करने के लिए किस तरह के Ruls को अपनाना होता है |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | अगर आप इन्स्टाग्राम रील्स से कमाई करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए | अप हमारे वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और Desivids यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top