भारतीय सेना के अंतर्गत JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु भर्ती

Last Updated on 3 वर्ष by websitehindi

भारतीय सेना (Indian Army) के अंतर्गत JAG प्रवेश योजना 25 वाँ पाठ्यक्रम (JAG Entry Scheme 25th Course (Oct 2020) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

भारतीय सेना (Indian Army)  में 08 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 15 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए 21 से 27 वर्ष

 

 

 

योग्यता

एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक (स्नातक के बाद तीन साल के पेशेवर या 10 + 2 परीक्षा के पांच साल बाद)

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
Men 06
Women 02

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से भारतीय सेना (Indian Army) के लिए फॉर्म भर सकते है |

राजस्थान उच्च न्यायालय के अंतर्गत Stenographer पद हेतु 434 भर्ती 2020

रेलवे भर्ती सेल (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित [भर्ती] 2020

Chandigarh Administration के अंतर्गत क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट पदों पर भर्ती

Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentice पदों पर भर्ती 2019

West Central Railway के अंतर्गत अधिनियम अपरेंटिस (Act Apprentice) हेतु भर्ती

Ministry of Defence (Navy) के अंतर्गत Trade Apprentice 2020-21 पदों पर भर्ती

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top