Last Updated on 4 वर्ष by websitehindi
Very Important Information स्टडी सेंटर पर शुल्क जमा करें या नही | :→ क्या आप जानना चाहते है की D.el.ed study center पर कितने शुल्क जमा करना है |
हेल्लो मित्रो , वेबसाइट हिंदी में आपका स्वागत है | इस पोस्ट में Very Important Information लेकर आया हूँ जो आपके लिए Helpful हो सकता है | website hindi पर कमेंट आया है की सेंटर पर रुपए मांगे जा रहें हैं | क्या यह सही है |
कुछ अध्यापक के द्वारा यह भी सुचना मिली है की
co- ordinator 500/ 1000 रुपये का डिमांड कर रहे है |
पूछने पर पता चला यह शुल्क अध्यापक सत्यापन और असाइनमेंट जमा कराने के उदेश्य से लिया जा रहा है |
♦ Very Important Information स्टडी सेंटर पर शुल्क जमा करें या नहीं |
nios का अधिकतर service नि:शुल्क है |
एन आई ओ एस के अध्यक्ष चंद्र भूषण शर्मा जी ने स्पस्ट शब्दों में जानकारी प्रदान किये है |
अध्यापक को डी.एल.एड रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क के अलावा other शुल्क नही लगेगा |
जबतक डिप्लोमा कम्प्लीट न हो जाए |
मित्रो आपलोगों से निवेदन है की center पर किसी भी प्रकार का शुल्क जमा न करें | अगर कोई अधिकारी पैसा का डिमांड करता है तो nios में Request दर्ज करें | या आप पैसा जमा करने का रिसीविंग ले सकते है | क्युंकी center या nios में Registration और परीक्षा शुल्क के अलावा सभी सर्विस नि :शुल्क है |
आप निचे के image भी देख सकते है | important information

अगर किसी स्टडी सेंटर पर पैसा लगे तो प्रूफ मांग सकते है | वेबसाइट हिंदी आपके साथ है |
Dled study center पर फ्रॉड और लुटेरे अधिकारी को रहने नही देना है |
आप पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज करवा सकते है |
अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम है तो comment करना न भूले |
अगर आपको ( Very Important Information स्टडी सेंटर पर शुल्क जमा करें या नही | ) लेख अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर कीजिए ताकि सत्य का पता लग सके | तभी Nios से मदद मिल सकता है | धन्यवाद |
Sir, not 500/1000, they are demanding Rs. 10,000 to 15,000… Sir One more question how to change my study center, to whom I request or mail to change my study center because the study center allotted me is 150 kms. far from my home and there is 2 vacant seats available in my nearest study center… Please tell me the the examination center is same that study center allotted me or anywhere else….