Last Updated on 3 वर्ष by Abhishek Kumar
भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM) के अंतर्गत अनुसंधान संघ और अनुसंधान फैलोशिप (Research Associateships & Research Fellowships) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह आवेदन कर सकता/सकती है |
भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology) में 30 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In HindiWWW.WEBSITEHINDI.COM |
विज्ञापन संख्या : PER/03/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 06 अप्रैल 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 30 अप्रैल 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु |
उम्मीदवारों की आयु | 28 वर्ष |
योग्यता
पद का नाम | क्वालिफिकेशन |
Research Associateships | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री |
Research Fellowships | न्यूनतम 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री |
सैलरी
31,000 रुपये से 47,000 रुपये |
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Research Associateships | 10 |
Research Fellowships | 20 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अधिसूचना पढ़ें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology) के लिए फॉर्म भर सकते है |
असम पुलिस के अंतर्गत Junior Assistant And Stenographer पद हेतु भर्ती 2020
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) पद हेतु भर्ती 2020
होम गार्ड विभाग Rajasthan के अंतर्गत Home Guard पद हेतु भर्ती
CSIR- UGC NET Examination) june 2020 पद हेतु ऑनलाइन भर्ती
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अंतर्गत Diploma Technicians पद हेतु भर्ती