ignou

Fresh Admission open for July 2018 Session IGNOU

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Fresh Admission open for July 2018 Session IGNOU ( भारतीय विद्यार्थी को Indira gandhi National open university में नामांकन लेने     लिए अच्छा मौका हैं | आप ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है | )

इग्नोऊ आप सभी को नई नामांकन और फ्रेश रजिस्ट्रेशन करने का अच्छा मौका दिया हैं | अगर आप इंदिरा गाँधी नेशनल ओपेन स्कूलिंग में admission लेना चाहते है तो july 2018 के लिए आवेदन कर सकते है |
12 दिवसीय कार्यशाला आधारित गतिविधियाँ [WBA ]में होनेवाली क्रियाकलाप को जानिए

july 2018 में नामांकन लेने के लिए क्या करे ?

आप जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है उसके लिए योग्यता होनी चाहिए | तभी आप योग्य हैं | इसके लिए  ignou के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं |
  1. सर्टिफिकेट और डिप्लोमा डिग्री के लिए 30 जून तक registration कर सकते है |
  2. बॉचलर और मास्टर डिग्री के लिए 15 जुलाई तक नामांकन ले सकतें है |

july 2018

आप नामांकन दो तरह से ले सकतें है
  1. न्यू रजिस्ट्रेशन
  2. रे – रजिस्ट्रेशन

Fresh Admission open for July 2018 Session IGNOU

इन सभी कोर्स के लिए नामांकन ले सकते है |

Certificate & Diploma

मधुमक्खी पालन में प्रमाणपत्र
बिजनेस स्किल्स में प्रमाणपत्र
सामुदायिक रेडियो में सर्टिफिकेट
बिजली वितरण में योग्यता प्रमाणपत्र
उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण पत्र
आपदा प्रबंधन में प्रमाणपत्र
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा में सर्टिफिकेट
एक दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी शिक्षण में सर्टिफिकेट
कार्यात्मक अंग्रेजी में प्रमाणपत्र कार्यक्रम
एक्वाकल्चर में डिप्लोमा
पंचायत स्तर प्रशासन और विकास में डिप्लोमा
डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा
महिला सशक्तिकरण और विकास में डिप्लोमा
अंग्रेजी में रचनात्मक लेखन में डिप्लोमा
मछली उत्पाद प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा में डिप्लोमा
फल और सब्जियों से मूल्य वर्धित उत्पादों में डिप्लोमा
क्रिटिकल केयर नर्सिंग में डिप्लोमा

Bachelor & Master degree

कला स्नातक
अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस में मेजर के साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स
कॉर्पोरेट मामलों और प्रशासन में मेजर के साथ बीकॉम
वित्तीय और लागत लेखांकन में मेजर के साथ बीकॉम
वाणिज्य स्नातक
रिटेलिंग में बीबीए
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
शिक्षा में स्नातक
बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन)
पुस्तकालय और सूचना विज्ञान स्नातक
मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस)
व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर
वाणिज्य के मास्टर
बिजनेस पॉलिसी एंड कॉरपोरेट गवर्नेंस में वाणिज्य के मास्टर
कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर
आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन में विज्ञान की डिग्री के मास्टर
कला के मास्टर (अर्थशास्त्र)
एमए (दूरस्थ शिक्षा)
शिक्षा के गूरु
कला के मास्टर (शिक्षा)
अगर आपको  कोर्स के लिए नामांकन लेना है तो ignou के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Fresh Registration करे | धन्यवाद |

About The Author

5 thoughts on “Fresh Admission open for July 2018 Session IGNOU”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top