Last Updated on 4 months by Abhishek Kumar
यदि आप इग्नू के स्टूडेंट है तो आपके मन में यह सवाल जरुर होगा की Ignou Subject में Fail होने के बाद क्या करें? क्यूंकि Exam Paper अच्छे से नही जाये तो परेशानी तो होगी ही |
जैसा की आपको पता है इग्नू के माध्यम से डिग्री कोर्स, सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिप्लोमा कोर्स इत्यादि में एडमिशन लिया जाता है | ऐसे में किसी अभ्यर्थी के विषय में नंबर कम मिलता है या Fail हो जाते है तो इग्नू उनको पास करने का भी मौका देता है |

इग्नू एडमिशन लेने के बाद सत्र के वैलिडिटी तक परीक्षा में बैठकर इग्नू विषय में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हो सकते है | इग्नोऊ द्वारा छोटी – छोटी जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल Subscribe करें और आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |
Ignou Subject में Fail होने पर क्या करें?
इग्नोऊ कोर्स के किसी भी विषय में फेल होने के बाद दूसरी बार परीक्षा देकर मार्क्स को बढ़ा सकते है |
सबसे पहले आपको पता करना होगा की आपकी कोर्स की सत्र वैलिडिटी किस वर्ष तक वैलिड है |
उदाहरण के लिए यदि आपकी कोर्स की वैलिडिटी 2022 -2027 है तो 2027 के दिसम्बर तक परीक्षा में बैठ सकते है |
Fail होने के बाद इग्नू की सच्चाई यही है की Fail किए गए सब्जेक्ट का परीक्षा फिर दे देना होगा |
इग्नू विषय फेल होने के बाद क्या करें?
जिस विषय में नंबर कम आये है उस विषय के फॉर्म भरने के लिए इग्नोऊ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | इसका लिंक Important Link में दिए गए है |
यहां पर Enrollment Number से Login करना होगा |
अकाउंट में Login करने के बाद आपको उस विषय का चुनाव करना होगा जिस विषय में आपको क्रॉस लगा है |
आप उस विषय का भी चुनाव कर सकते है जिसमें नंबर कम प्राप्त हुए है |
विषय में फेल का फॉर्म भरने के बाद आनेवाले परीक्षा के तिथि में Choose किए गए सेंटर पर जाना होगा | इस तरह से परीक्षा में उत्तीर्ण कर सकते है |
Ignou Me Fail Hone Par Form Kab Bhare?
इग्नोऊ में परीक्षा, वर्ष में दो बार लिए जाते है | यदि आपको यह पता चल जाता है की आप जून में परीक्षा दिए है और आपको नंबर कम मिला है तो आप आने वाले दिसम्बर के महीने में परीक्षा दे सकते है | इसके लिए आपको सितम्बर से अक्टूबर महीने में फॉर्म भरना होगा |
वही दिसम्बर में परीक्षा देने पर Fail हुए है तो आजे वाले जून में उसी विषय का Exam दे सकते है | इसके लिए आपको मार्च से अप्रैल महीने में फॉर्म भरना होगा |
Important Links
Ignou Re Rvalution | Click Here |
Official Website | Click here |
निष्कर्ष
इस लेख में Ignou Subject में Fail होने पर क्या करें? के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की इग्नोऊ विषय का परीक्षा फॉर्म कैसे भरे | यदि आप अच्छे से समझना चाहते है तो Youtube विडियो जरुर देखें | यदि आपको किसी भी तरह के परेशानी हो रही है तो आप कमेंट बॉक्स में बताये |
इसे भी पढ़े
- Bihar GK: टॉप 100 बिहार के सामान्य ज्ञान
- नौकरी की तैयारी कैसे करे?
- यूट्यूबर कैसे बने? – एक सफल यूट्यूब चैनल शुरू करने का पूरा गाइड
- internet क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में जानिए
Leave a Reply