Last Updated on 7 months by Abhishek Kumar
Ignou Re Registration Kaise Kare: इग्नू री-रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानने के लिए आप सही वेबसाइट पर है | इस पोस्ट में किसी भी प्रोग्राम हेतु पंजीकरण करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं |
अगर आप घर बैठे Ignou Re Registration कराना चाहते है तो पोस्ट में लगाये गए विडियो को देखिए और बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें |
अगर आप जनवरी / जून / दिसम्बर टर्म एग्जाम का फीस जमा करना चाहते है तो इग्नू के अधिकारिक लिंक पर जाये | इग्नू द्वारा री-रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्धारित फीस भुगतान करना होगा | आइये हनते है इग्नू री रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ignou Re Registration क्या है?
रि-रजिस्ट्रेशन का मतलब फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होता है | इग्नू द्वारा पिछले वर्ष की जैसा ही री – रजिस्ट्रेशन में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करते हुए पंजीकरण करना होता है | एक प्रकार से इसे एडमिशन कराना ही कहा जा सकता है |
उदाहरण के लिए : अगर आप एक वर्ष पहले एडमिशन कराये है और आप पहले सत्र को कम्पलीट कर चुके है तो नेक्स्ट इयर में पढने के लिए री- रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है | अगर आप दुसरे वर्ष में भी पढना चाहते है तो दुसरे वर्ष में एडमिशन कराने हेतु Ignou Re Registration जरुर कराये |
इग्नू री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इग्नू के कोर्स में एडमिशन के दुसरे, तीसरे वर्ष री-रजिस्ट्रेशन कराना होता है |
इग्नोऊ से रे-रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें |
स्टेप 1
सबसे पहले इग्नू री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | Ignou Re Registration पेज का लिंक Important Link में मौजूद है |
स्टेप 2
इस पेज पर जरुरी इंस्ट्रक्शन दिए गए है | यहां पर यह भी बताया गया है की जून 2023 री – रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है |
इस पेज को पढने के बाद I Have Read And Understood The Instructions Given Above के सामने टिक करें व Proceed For Re-Registration पर क्लिक करें |

स्टेप 3
यहां पर The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) का स्टूडेंट लॉग इन पोर्टल ओपन होगा |
रि-रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण करने हेतु New Registration के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4
इस पेज पर प्रोग्राम सेलेक्ट करने के बाद अन्य डिटेल्स दर्ज करना होगा |
(1.) Select Programme : यहां पर प्रोग्राम कोड सेलेक्ट करें |
(2.) Name (As On Id Card) : आपके आइडेंटिटी कार्ड पर जो नाम है उसे सेलेक्ट करें |
(3.) Enrolment Number : यहां पर एनरोलमेंट नंबर टाइप करें |
(4.) Captcha : बॉक्स में Captcha दर्ज करें |
(5.) Submit : यहां से आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5
आपके ईमेल आईडी पर एक Otp दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6
इस पेज पर पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा | दोनों बॉक्स में एक ही पासवर्ड अपडेट करें |
इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें |
आपका पासवर्ड बनकर तैयार हो चूका है | अब आप कभी भी Login कर सकते है |

स्टेप 7
यहां पर Login पेज दिखाई दे रहा है | इस पेज पर एनरोलमेंट नंबर , पासवर्ड और Captcha दर्ज कर Login करें |

स्टेप 8
यहां पर आप अकाउंट में Login हो गए है | सबसे पहले यहां से Programme Code सेलेक्ट करना होगा | प्रोग्राम सेलेक्ट करने के लिए Click Here के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 9
यहां पर यह कहा जा रहा है की आप कौन – कौन सा कोर्स सेलेक्ट करना चाहते है |
अगर आप घर पर Book आर्डर करना चाहते है तो आपको पूरा पैसे भुगतान करना होगा | वहीं ऑनलाइन पीडीऍफ़ पढना चाहते है तो आपको 15 प्रतिशत का छुट मिलेगा |
सभी कोर्स सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करने के लिए Pay Fee Gateway 1 पर क्लिक करें |

स्टेप 10
अगले पेज पर पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा | आगे बढ़ने के लिए Click Here To Payment पर क्लिक करें | इसके बाद पेमेंट करने का मल्टीप्ल ऑप्शन मिलेगा | इसके बाद आप आसानी से पेमेंट करने रिसीप्ट प्रिंट कर सकते है |

निष्कर्ष
इस पोस्ट में इग्नू री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Ignou Re Registration Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की घर पर बुक्स नहीं मंगाते है तो आपको 15 प्रतिशत का छुट मिलेगा |
यदि आप री रजिस्ट्रेशन कराने का प्रोसेस जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो देखें | इस विडियो में पंजीकरण करने का प्रोसेस बताया हूं |
Ignou Re-Registration Process – Youtube Video
इसे भी पढ़ें
Leave a Reply