Ignou के Certificate Programme (CCR) में एडमिशन कैसे कराये?

Last Updated on 3 सप्ताह by websitehindi

इग्नू के किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा | इग्नू में ऐसे सैकड़ो कोर्स है जिसमे घर बैठे नामांकन करा सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से Ignou के Certificate Programme में Apply करने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा |

इग्नू द्वारा बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन कराने का ऑप्शन मिलता है | लेकिन इस पोस्ट में Ignou के CCR : CERTIFICATE IN COMMUNITY RADIO कोर्स में एडमिशन कराने का प्रोसेस  बताऊंगा |

CCR एक सर्टिफिकेट कोर्स है | इस कोर्स को 6 महीने में ही कम्प्लीट किया जाता है | यदि आप 12th कम्प्लीट कर चुके है तो घर बैठे इग्नू सर्टिफिकेट (Ignou Certificate Programme) में दाखिला ले सकते है |

Ignou Certificate Programme CCR

Ignou के Certificate Programme क्या है?

इग्नू द्वारा अनेकों प्रोग्राम में एडमिशन दिए जाते है लेकिन यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जिसको 6 महीने में ही पूरा किया जाता है | अगर आप इस कोर्स में इंटरेस्टेड है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Ignou द्वारा अनेकों सर्टिफिकेट का कोर्स कराये जाते है लेकिन इस पोस्ट में Certificate In Community Radio प्रोग्राम में नामांकन कराने वाला हूं |

Certificate In Community Radio Fee Structure

सर्टिफिकेट प्रोग्राम में 6 महीने कोर्स के हिसाब से पेमेंट करना होता है | यदि आप CCR : CERTIFICATE IN COMMUNITY RADIO क्पुरसे में एडमिशन कराना चाहते है तो  आपको 6600 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा | इसके अलावा Registration Fee के रूप में 300 रुपये भुगतान करना पड़ता है |

इग्नू का पेमेंट माध्यम क्या है?

इग्नू प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय पेमेंट करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन मौजूद है | पैसे भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड से पैसे भुगतान कर सकते है |

इग्नू सर्टिफिकेट प्रोग्राम में कितने क्रेडिट होते है?

इग्नू के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कराते है तो आपको पता दूँ, क्रेडिट भी प्रोग्राम के अनुसार कम या ज्या हो सकता है | वहीं Certificate In Community Radio प्रोग्राम में नामांकन लेते है तो टोटल 16 क्रेडिट रहता है |

इग्नू सर्टिफिकेट प्रोग्राम क्वालिफिकेशन

इग्नू के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कराते है तो आपको बता दूं, सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

इग्नू सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कैसे कराये ?

इग्नू के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कैसे कराये?

इग्नू के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है | पंजीकरण करते समय Username, पूरा नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है |

इसके बाद पासवर्ड सेट करते हुए पंजीकरण करें |

अगले स्टेप में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, कोर्स डिटेल्स , प्रोग्राम डिटेल्स दर्ज करने के साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है | डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फोर्म का प्रीव्यू दिखाई देगा |

अगले स्टेप में प्रोग्राम का शुल्क भुगतान करना होगा | यहां पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पैसे भुगतान कर सकते है |

इग्नू के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

यहां पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में बताने वाला हूं जो इस प्रकार है |

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता के मार्कशीट (12th)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड (ऑप्शनल)
Ignou Admission ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Facebook Group (Join Now) Join Now
Facebook Page (Like) Like Now
Website Hindi App On Google Play store Install Now

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Ignou के Certificate Programme (CCR) में एडमिशन कैसे कराये? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद पूरा प्रोसीजर समझ सकते है |

Ingou Certificate programme apply YouTube Video

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top