Ignou 10 Year Previous Question Papers Download: इग्नू में अच्छे नंबर से पास होना सभी स्टूडेंट का सपना होता है | अगर आप इग्नू परीक्षा से डर रहें है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए |
इस पोस्ट में Previous Year Question Papers डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाला हूं, इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की प्रीवियस इयर के क्वेश्चन से अनेको फायदे होते है |
पिछले 10 वर्ष पहले का क्वेश्चन पेपर से इग्नू के स्टूडेंट को अनेको प्रकार के लाभ मिलने वाले है | इससे आपको एक आईडिया मिल सकता है की परीक्षा में किस टाइप के क्वेश्चन आते है |

Ignou 10 Year Previous Question Papers डाउनलोड कैसे करें?
इग्नू के प्रीवियस क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के लिए इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | यहां पर एक लिंक शेयर कर रहा हूं जहां से प्रीवियस इयर का क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते है |
इस पेज पर 13 वर्ष पहले का Term End Examination Question Papers दिए गए है | आप अपने जरुरत के अनुसार पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते है | यदि आप दिसम्बर 2022 का क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना चाहते है तो December 2022 का के ऑप्शन पर क्लिक करें |

अगले पेज पर सारे प्रोग्राम के कोर्स कोड का क्वेश्चन पेपर दिए गए है |
आप जिस Course Code का प्रीवियस इयर का प्रश्न पेपर डाउनलोड करना चाहते है , उस कोड के ऊपर क्लिक करें |

आप जिस कोर्स कोड के ऊपर क्लिक करेंगे उस कोर्स का क्वेश्चन पेपर दिखाई देगा | इस तरह से इग्नू के पिछले वर्ष का क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते है |

इग्नू प्रीवियस इयर के क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के फायदे
पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने से आपको आईडिया मिल जाता है की किस टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते है |
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पढने और उत्तर समझने से इग्नू परीक्षा आसानी से दे सकते है |
इससे आप परिचित हो जाते है की किस टाइप के सवाल पूछे जाते है |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Ignou 10 Year Previous Question Papers डाउनलोड कैसे करें? और प्रीवियस क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करने के फायदे भी बताया गया है | अगर आप परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते है तो पिछले वर्ष का क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करें |
ignou Previous paper download Video
यह भी पढ़ें
Leave a Reply