एंड्राइड मोबाइल में all ads को आना block कैसे करें ? डिटेल्स

Last updated on October 3rd, 2018 at 06:35 am

इस पोस्ट में जानेंगे की एंड्राइड मोबाइल में all ads को आना block कैसे करतें हैं ? आप असानी से अपने मोबाइल में पॉपअप ads को show होना block कर सकते हैं | अगर आप कोई ब्राउज़र यूज करते हैं तो बहुत सारे ads show होने लगते हैं |जिसके कारण बहुत पारेशानी का सामना करना पड़ता हैं | न ही आप आगे बढ़ते हैं | न ही पीछे | ऐसे देखा जाये तो बहुत अटपटा सा लगता हैं | और आप कुछ कर नहीं पातें हैं | आपके लाख ads को हटाने पर भी पूरी तरह से नही हटता हैं | इसी का solution इस आर्टिकल में जानेंगे |
low ब्राउज़र में फालतू ads से बहुत सारे नुक्सान होते रहते हैं | ads पर क्लिक नहीं करने पर भी क्लिक हो जातें हैं | यही नही फालतू किस्म के ads से वायरस फलने का सिकायत होते हैं | जो आपके फ़ोन को ख़राब कर सकतें हैं| मान लीजिये आप chrome से कोई जरुरी काम कर रहें हैं |उसी समय ads पर क्लिक होकर आप ads के पेज पर चले जाते हैं | जिसके उपरांत समय बर्बाद हो जाता हैं | ads को block करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहिये |

एंड्राइड मोबाइल का ads block कैसे करते हैं |

एंड्राइड मोबाइल के ads को block करने के लिए कई सेटींग को सेट करना पड़ता हैं | तभी आपका काम हो सकता हैं  | आइये एक – एक करके ads block करें |
  • uc browser

uc brouser का all ads block करने के लिए uc browser के सेटिंग में ads को block करनी हैं | इसके लिए मोबाइल में uc ब्राउज़र को open कीजिये | अब निचे तिन पड़ी line पर क्लिक करें | setting > ad block में जाने के बाद ad blocker और powerful ad blocker को on कीजिये | अब आपके uc browser में ads show नहीं होंगे |

एंड्राइड मोबाइल scan करने के लिए सात टॉप एंटीवायरस 2017

टीचर ट्रेनिंग करने के लिए डाइट में ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करे – How to apply online form in diet

इस apps को इनस्टॉल करके मोबाइल इंटरनेट कई गुना फ़ास्ट करें ।

  • chrome browser

chrome ब्राउज़र में ad को block करने के लिए राईट साइड ऊपर में तिन डौट पर क्लिक करें | setting > site settings > pop – ups पर क्लिक करके allowed करें | इसके बाद आपके chrome में ads show नहीं होंगे |

मोबाइल के द्वारा ad block कैसे करतें हैं ?

एंड्राइड मोबाइल से ads block करना बहुत असान हैं | सभी कंपनी के फ़ोन में एक जैसा सेटिंग नहीं होते हैं | setting करने का प्रोसेस अलग हो सकते हैं | आइये जानते हैं दो मेथड से ads block कैसे करते हैं |

ब्लॉगर ब्लॉग में widget क्रिएट कैसे करें |

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो रद्द हो जायेगा पैन – इस तरह लिंक करें

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से sbi बैंक खाता से आधार नंबर लिंक कैसे क

मेथड 1

मोबाइल का ads block करने के लिए setting > google > ads > otp out of ads personaization पर क्लिक करें | इस तरह से ads block कर सकतें हैं |

मेथड 2

एंड्राइड मोबाइल में ads block करने के लिए google setting > ads > otp out of ads personaization पर क्लिक करके on करे |
इस तरह से आप एंड्राइड मोबाइल का ad block कर सकतें हैं |अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मिडिया पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top