Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Happy New Year Hindi Sms :- यहाँ पर आपको न्यू शायरी sms और massage हिंदी में मिलेगा | जिसको आप कहीं भी न्यू year पर सेंड कर सकते है |
Happy New Year Hindi Sms
1. इस रिश्ते को यु ही बनाये रखना ,
दिल में यादों की चिराग जलाये रखना |
बहुत पयार सफ़र रहा 2017 का
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना ||
2. नए रंग हो नए उमंगें आँखों में उल्लास नया ,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया |
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नयी बहरे लेकर आये जीवन में मधुमास नया
एक मौका Deled Principal Verification करने की जल्दी करें
3. चाँद को हो चांदनी मुबारक , आसमान को हो सितारे मुबारक
और हमारे तरफ से हो आपको न्यू इयर मुबारक
4. हा रंग नया सा रूप नया सा
दिल में है आज एहसास न्या सा |
नया है साल नया दिन ,
आँखों अंदाज जीने प्यारा सा ||
5. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर ,
क्या करे यही है कुदरत का दश्तुर|
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
नए साल के जश्न में धूम मचाओ धूम ||
6. आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे ,
ईश्वर आपको जयादा कामयाब बनाये |
इसी दुआ के साथ आपको नया साल मुबारक हो ||
7. न्या साल आये बनके उजाला ,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाला
यही दुआ करता है यह आपके चाहने वाला ||
8. ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से
नए साल की शुभकामनाये करता हूँ बिष आपके प्यार से ||
9. उम्मीद है न्या साल नयी खुशियाँ लायेगा ,
नयी चाहत और उम्मीदों को जगायेगा |
परायापन रिस्तो को तोड़ देता है ,
जो दिल के पास हो उसे ही जोड़ देता है ||
10. न्या साल नयी खुशिया लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा |
परायापन को कर के दूर ,
सब के दिलो में अपन्यापन को लायेगा ||
11. आपकी रहो में फूलो को बिखरकर लाया है
नव वर्ष महकी बहारो की खुशबू लाया है |
12. शेर कभी छुप कर शिकार नही करते ,
बुजदिल कभी छुपकर बार नही करते |
हम तो वो है जो न्या साल विष करने के लिए ,
पहला जनवरी का इंतिजार नही करते ||
——————–——————–———————-
सर असाइंमेंट कैसे बनाना है…?
कृपया मार्गदर्शन दे।
Best Supper sayari sir
Meri Taraf se aapko sirr
“बीत गया जो साल, भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगायें,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके.
एस साल क सरे सपने पुरे हो आपके.
*नया साल मुबारक*”
“आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर*
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर*
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!!
हैप्पी न्यू इयर. ”
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है.
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है.
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है.
हैप्पी न्यू इयर”
“आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!”
this is the very nice post.
“Your post is nice i also like your post and Share. i have also Website check it now my Website.
खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!”