Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (GRSE) के अंतर्गत ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) में 226 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |Website In Hindiwww.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 01/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 29 फरवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 21 मार्च 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
Trade Apprentice (Ex-ITI) | 14 से 25 वर्ष |
Trade Apprentice (Fresher) | 14 से 20 वर्ष |
Graduate Apprentice | 14 से 26 वर्ष |
Technician Apprentice | 14 से 26 वर्ष |
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या | योग्यता |
Trade Apprentice (Ex-ITI) | 140 | passed All India Trade Test (AITT) for Craftsmen Training Scheme and possess a National Trade Certificate (NTC) |
Trade Apprentice (Fresher) | 40 | passed Class 10th standard |
Graduate Apprentice | 16 | Degree in Engineering or Technology |
Technician Apprentice | 30 | Diploma in Engineering |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) के लिए फॉर्म भर सकते है |
ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OMC) के अंतर्गत Non-Executives In Omc Ltd हेतु भर्ती 2020
Diesel Loco Modernisation Works के अंतर्गत Apprentice पद 182 हेतु भर्ती 2020
Bureau of Indian Standards (BIS) के अंतर्गत Scientist- B पद हेतु भर्ती 2020
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)के अंतर्गत ITI Trade Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
Life Insurance Corporation Of India के अंतर्गत AE और AAO पद हेतु भर्ती 2020
bihar b.ed application form 2020 | ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत नामांकन लेने का मौका