google tez apps क्या है इसपर अकाउंट क्रिएट कैसे करे |

Last updated on April 29th, 2019 at 12:28 pm

google tez apps क्या है इसपर अकाउंट क्रिएट कैसे करे | » अगर आपने  अभी तक     गूगल तेज एप्लीकेशन के बारे नही जानते है तो इस पोस्ट को पढ़कर डाउनलोड करने के साथ – साथ account भी create कर पाएंगे |

google tez apps
payment करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में अनेक एप्लीकेशन मिल जायेंगे | लेकिन google tez apps का अलग ही पहचान है | क्यूंकि या गूगल का सर्विस होने के कारन फ़ास्ट और इसका privacy policy अच्छा है | जिस तरह से इस app का नाम तेज है | उसी प्रकार तेजी से वर्क करने वाला एप्लीकेशन है |
इस app की शुरुआत 18 सितम्बर 2017 को हुई है | जिस तरह से paytm को यूज करते है उसी प्रकार तेज apps को इस्तेमाल कर सकते है | इससे मोबाइल बिल के साथ – साथ payment transfer कर सकते है | लेकिन यह paytm से बिलकुल अलग है |   यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI पर वर्क करता है |

♦  google tez apps क्या है ?

google tez apps एक मोबाइल एप्लीकेशन है | इसके द्वारा पैसा transfer या बिल का भुगतान कर सकते है | जो मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड उस मोबाइल नंबर को तेज app के साथ वेरीफाई करने पर आटोमेटिक कनेक्ट हो जाता है | इसके लिए upi code और google पिन गेनेरेट करना पड़ता है | उसके बाद यूज कर सकते है |

♦ तेज app डाउनलोड व इंस्टाल कैसे करे ?

तेज app इनस्टॉल करने के लिए गूगल play स्टोर में सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है | अगर आप डायरेक्ट इंस्टाल करना चाहते है तो  निचे के लिंक पर क्लिक कीजिये |

google tej apps Download/install

♦ Tez app पर account क्रिएट करके बैंक से लिंक कैसे करे ?

⇒ स्टेप 1

सबसे पहले गूगल तेज apps को मोबाइल में इनस्टॉल कीजिये |
इसके बाद app को open करे | और निचे image को देखकर स्टेप बाई स्टेप समझिये |
तेज app को open करने के बाद भाषा choose कीजिये |

google tez apps

⇒ स्टेप 2

इस पेज पर मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है |
बॉक्स में मोबाइल नंबर टाइप करके next के चिन्ह पर क्लिक कीजिये |

google-tez-apps

⇒ स्टेप 3

अगर आप मोबाइल में पहले से login नही है तो gmail में login करने का option आएगा |
वरना ईमेल पर क्लिक करके continue पर क्लिक कीजिये |

google tez apps

⇒ स्टेप 5

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक code आएगा | इस ओय्प को टाइप कीजिये |
गूगल पिन बनाने के लिए create google pin पर क्लिक कीजिये |
पिन गेनेरत करना है | दो बार चार अंक डालकर वेरीफाई होगा |

google tez apps

आपका google tez apps पर अकाउंट क्रिएट हो गया है  | आप सुबिधा नुसार add bank account पर क्लिक करके बैंक से लिंक कीजिये | इसके बाद upi code क्रिएट करे | आप जब चाहे तब payment transfer कर सकते है | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top