degoo apps apk

google ड्राइव से भी जयादा backup स्टोरेज 100 GB तक पाए Degoo apps से

Last Updated on 5 वर्ष by Abhishek Kumar

google ड्राइव से भी जयादा backup स्टोरेज 100 GB तक पाए Degoo apps से

backup स्टोरेज अधिक पाने के लिए आप डेगू app  का इस्तेमाल कर सकतें हैं | यह app फ्री में डॉक्यूमेंट स्टोर करने का स्पेस देता हैं | आज इस पोस्ट में बताऊंगा | गूगल ड्राइव से भी जयादा 100GB स्टोरेज देनेवाली Degoo apps क्या हैं , और इसे कैसे यूज करतें हैं | degoo cloud storage

Degoo apps क्या हैं |

डेगू एक free cloud storage एप्लीकेशन हैं | जो आपकी backup वाली फैलो को 100 GB तक सुरक्षित रखता हैं | इसे आप जब चाहे तब अपना फोटो , विडियो , म्यूजिक , सभी दस्तवेजो को देख या यूज कर सकतें हैं | इस apps में 1 लाख 31 हजार लोगो ने डाउनलोड कर चुकें हैं |

degoo degoo cloud storage

इस apps का कर्रेंट वर्शन 1.4.0 हैं | तथा एंड्राइड apps का साइज़ १२.७० mb का हैं | इस apps को एंड्राइड फ़ोन या विंडोज में भी यूज किया जाता हैं | इसे आप google play स्टोर से डाउनलोड कर सकतें  हैं | यह apps गूगल ड्राइव से भी कई गुना अधिक स्टोरेज देता हैं | अगर आप किसी फ्रेंड्स को डाउनलोड करने के लिए लिंक send करते हो तो 3 GB एक्स्ट्रा स्टोरेज मिलता हैं | इस apps का प्रीमियम भी यूज कर सकतें हैं | प्रीमियम में 2000 GB का स्पेस मिलता ह अं | इसमे आपको मंथली plans £6.39 देना होगा |
अगर आप एंड्राइड यूज करतें हैं | तो गूगल प्ले स्टोर से इस लिंक पर क्लिक  करके डाउनलोड करें | Degoo apps download  windows के लिएdegoo apk से डाउनलोड करें |
youtube सब्सक्राइबर को hide कैसे करें ?
डेयरी फार्मिंग करने से पहले जानिए देसी – बिदेसी गाय का नस्ल
captcha टाइप करके लाखो रुपये कमाए website-hindi

Degoo apps को मोबाइल पर यूज कैसे करें |

डेगू apps को मोबाइल पर यूज करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस apps को इनस्टॉल करें | इनस्टॉल करने के बाद आपको लोगिन करना हैं | आप चाहे तो डेगू apps में न्या अकाउंट क्रिएट कर सकतें हैं | अगर डायरेक्ट लोगिन करना चाहतें हैं | तो एक फीचर हैं | गूगल अकाउंट से login करने का | आप जीमेल अकाउंट और जीमेल पासवर्ड से लोगिन हो सकतें हैं | आप SIGN UP पर क्लिक करके नया अकाउंट बना सकतें हैं | या sign in with google पर क्लिक करके लोगिन करें |

degoo apps

अकाउंट में लोगिन  करने के बाद आप अपने हिसाब से सभी फीचर जैसे फोटो , विडियो , म्यूजिक , डॉक्यूमेंट को इनेबल कर सकतें हैं | आप चाहे तो अपने मोबाइल के सभी डाटा का backup ले सकतें हैं | तिन डौट पर क्लिक करके आप सभी फीचर देख सकतें हैं | Document , video , music पर क्लिक करके इनेबल करें | याद रखें | जो आप इनेबल करेंगे | वही चीज अपलोड कर सकतें हैं | ADD FILE पर क्लिक करके अपना सभी file लोड करें | show backup progress पर क्लिक करके फ़ोन का backup apps में ले सकतें हैं |

degoo aps download

इस तरह से अपने एंड्राइड फ़ोन में यूज करे |

window में कैसे यूज करें |

विंडोज में यूज करने के लिए अपने pc में इस apps को इनस्टॉल करें |  इनस्टॉल लारने पर इस तरह का पेज खुलेंगे | Choose what a backup पर क्लिक करके आप pc फोल्डर का backup ले सकतें हैं |

degoo apk apps

इस तरह से आप विंडोज में भी इस apps को यूज कर सकतें  हैं | अगर इस apps के रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे | यह पोस्ट सही लगे तो शेयर करें |
प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाए मात्र ३० रुपये में – how to get plastic aadhaar card rs30 only
विकिपीडिया पर पोस्ट लिखने के लिए अकाउंट इस तरह से क्रिएट करें |
कैसे जाने आपका आधार कार्ड कौन – कौन सी बैंक अकाउंट से लिंकिंग है |
yahoo mail पर अकाउंट कैसे बनाये ?

About The Author

1 thought on “google ड्राइव से भी जयादा backup स्टोरेज 100 GB तक पाए Degoo apps से”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top