गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) क्या है?

Google Algorithm क्या है? गूगल अल्गोरिथम आज के समय में किस प्रकार उपयोगी है जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.Com का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Google Algorithm Updates के बारे भी बताया गया है |

गूगल अल्गोरिथम आज के ब्लॉगर और Youtuber के लिए कितना Important है यह जानने के लिए Google Al के बारे में जानना होगा | इससे आप Keyword तथा Seo को समझने में मदद ले सकते है |

google-algorithm-kya-hai
google algorithm

अगर आप Google Algorithm क्या है? को समझ लेते है तो आपको इस बात का अंदाजा लग जाता है की Web पेज या विडियो कंटेंट सबसे First में रैंक कैसे होती है |

गूगल अल्गोरिथम क्या है? – Google Algorithm Kya Hai In Hindi

जैसा की आपको पता है गूगल द्वारा समय – समय पर Seo में बदलाव होता रहता है | जिससे यूजर को Search करने पर सही कंटेंट मिल सके | जिसके लिए गूगल द्वारा अल्गोरिथम में हर महीने या साल में कुछ न कुछ Updates मिलता रहता है | इसी को गूगल का  Google Algorithm कहा जाता है |

जो कंटेंट Black Hat SEO के अन्दर में आता है उसे गूगल से हटा दिया जाता है | इससे यूजर को बकवास कंटेंट न मिले |

जानिए Google Algorithm कार्य कैसे करता है?

गूगल अल्गोरिथम को समझने से पहले आपको Google के बारे में जानना होगा की Google सर्च इंजन कार्य कैसे करता है | (इसे भी पढ़ें स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा और परीक्षाओं की तैयारी)

(1.) क्रेव्लिंग वेब पेज – Crawling Web Page

साईट पर जितने भी वेब पेज होतें है उनको Google Web Crawler Googlebot द्वारा Index Server में Store कर लिया जाता है | जिसे वह क्रोल करता है |

(2.) वेब पेज एनालाइज – Web Page Analyze

जब किसी वेबसाइट / साईट की कंटेंट Index होता है उसके बाद सभी Web Page को Google द्वारा Analyze होता है | (इसे भी पढ़ें इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक) कैसे बने?)

(3.) सेव इन सर्वर – Save In Server

अब वो सभी पेज Server पर Save होता है जो इंडेक्स हो गया था |

(4.) सर्च क्वेरी फ़िल्टर – Filtering And Sorting Search Results

Search द्वारा जब कोई Query होती है तो Google Algorithm के हिसाब से अच्छे कंटेंट को सबसे ऊपर Show करता है | यह बहुत सारे चीजो (कंटेंट क्वालिटी, Backlinks, Seo) पर निर्भर करता है | (इसे भी पढ़ें सस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे?)

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Google Algorithm क्या है? गूगल अल्गोरिथम आज के समय में किस प्रकार उपयोगी है के बारे में बताया गया है | इसके बाद सभी अपडेट जानने के लिए Google द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन को समझना होगा |

मुझे उम्मीद है What Is Google Algorithm In Hindi आपको पसंद आया होगा | इसी तरह से अन्य पोस्ट पढने के लिए अन्य आर्टिकल पढ़ें तथा कुछ सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बतायें |

1 thought on “गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) क्या है?”

  1. Google algorithm updates have changed the way of doing optimization practices. It is the most important thing to be update our self with this information techniques. Thanks for sharing the information, subscribed your blog.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top