Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi
अगर आपके पास बहुत सारे डोमेन है तो एक account से दुसरे account में domain transfer कर सकते है | इसके लिए godaddy account में यह फीचर दिया हुआ है | आप फ्री में डोमेन मूव कर सकते है |s

कभी – कभी ऐसा होता है | बहुत सारे डोमेन नाम होने के चलते दुसरे account में मूव करना पड़ता है | या किसी के जरुरत के अनुसार domain transfer करना पड़ता है | उस समय यह लेख बहुत हेल्पफुल हो सकते है | आप इस लेख को पढ़कर असानी से किसी के भी अकाउंट में डोमेन नाम मूव कर सकते है |
Domain transfer कैसे करे |
स्टेप 1
Domain transfer करने के लिए सबसे पहले godaddy अकाउंट में login करके my product में जाकर जिस डोमेन नाम को transfer करना है | us डोमेन के सामने manage पर क्लिक कीजिये |

स्टेप 2
अब जो पेज खुलेंगे | इस पेज पर स्क्रोल करके निचे जाने पर इस तरह का आप्शन नजर आयेंगे | इसमे transfer domain to another godaddy account पर क्लिक कीजिये |

स्टेप 3
जिस godaddy account में domain transfer करना है | उस account का इनफार्मेशन चाहिए |
1. इन दोनों बॉक्स में ईमेल आयडी टाइप करना है |
2. i have the recipient’ s customer account username पर टिक कीजिये |
3. customer / username बॉक्स में कस्टमर नंबर टाइप करना है |
4. do not change को सेलेक्ट करनी है |
5. Next पर क्लिक कीजिये |

स्टेप 4 Begin account change
यहाँ से आपका डोमेन नाम other account में चला जायेगा | सबमिट क्लारने के लिए finish पर क्लिक कीजिये |

स्टेप 5
अब आपके ईमेल account में godaddy के तरफ से मेल आया होगा | जिस account में domain transfer करना है | उस account के ईमेल आयडी के मेल पर क्लिक करके domain रिसीव करना है | Log in to accept पर क्लिक कीजिये | अब सीधे अपने account में पहुच जायेंगे |

अब आपका डोमेन दुसरे अकाउंट में मूव हो गया है | इसके लिए कुछ समय इन्तेजार करना पड़ेगा | क्यूंकि godaddy account में डोमेन अपडेट होने में कुछ समय लग सकते है | domain transfer करने का तरीका कैसा लगा | यह पोस्ट सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर कीजिये | धन्यवाद |