Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
आइये इस article में आज जानेंगे की gmail id से दुसरे gmail या other मेल id पर massage कसे भेजेंगे | आजकल कुछ भी massage या डॉक्यूमेंट हो या ओथ्जेर कागजात ईमेल के द्वारा आसानी से भेजा जा सकता है | और लोग भेज रहे है |आइये जानते है की gmail account से मेल कैसे भेजे |
अगर आप gmail account के बारे में नही पता होगा तो जन लीजिये की gmail account google का ही एक सर्विस है | जिसपर फ्री में account बनाने का परमिसन है | और यह other ईमेल से सेफ भी है | लोग इसपर विस्वास भी करते है |क्यूंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी और पोपुलर google की सर्विस है | दुनिया में लोग ८० परसेंट लोग gmail account का यूज करते है |
online gmail account kaise banaye हिंदी में
gmail account me step 2 verification turn on karen
gmail account से massage कैसे send करे |
gmail id से मेल send करने के लिए हमारे step को फ्ल्लो करे |
gmail पर जाने के लिए यहाँ click करें
step 1
-
सबसे पहले gmail साईट पर५ जाये |
-
अपने gmail id से login करे |
login करने के बाद gmail के होम पेज में पहुच जायेंगे | यहाँ पर आपको इनबॉक्स , send , इत्यादि सभी दिखाई देंगे |
step 2
-
अब आपको left side के टॉप में compose पर click करना है | compose पर click करने के बाद right side के डाउन में एक न्या पेज खुलेगा | यहाँ से ही massage करना है |
-
TO बॉक्स में जिस जगह पर मेल / massage करना है वहां का ईमेल id इंटर करे |
-
subject बॉक्स में massage का विषय यानि की मेल का टॉपिक लिखना है |
-
निचे में सबसे बड़ी बॉक्स में जो भी मेल/massage है लिखें |
-
यहाँ से आप कोई भी रेजुम या फोटो , डॉक्यूमेंट अपलोड करे |
-
last में send पर लिक्क करे | अब आपका massage send हो चूका है | अगर चाहे तो send मेल पर click करके देख सकते है |
किसी भी मेल का जबाब कैसे दे | उसी मेल पर जिस ईमेल से massage आया है |
-
जिस किसी मेल को बढ़कर जबाब देना है | इनबॉक्स में आये हुए मेल पर click करे |
-
मेल पर click करने के बाद एक पेज खुलेगा | यहाँ पर आया हुआ massage पढ़ सकते है |
-
अगर आप चाहते है की इस massage का जबाब यहीं से दिया जाये तो इसके लिए सबसे निचे में reply आप्शन पर click करे |
-
reply पर click करने के बाद आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा | जिस तरह से ऊपर फोटो में दिखाया गया है | लेकिन यहाँ पर ईमेल रेसिव करने वाले का ईमेल इंटर नही करना पड़ेगा | क्यूंकि आप उनके ही भेजा हुआ मेल को open करके reply कर रहें है |
-
अब जो भी लिखना है | निचे बॉक्स में massage को लिखकर send करे |
Email send karne ke bare me apne asaan shabdo me bahut ache se bataya hai. Thanks.
Best article
Technical Kuldeep Panwar
Type here..nice
You have shared a really good article, Thanks for this.