GIF Maker Best Apps In India: जीआईएफ बनाने वाला बेस्ट एप

Last Updated on 3 सप्ताह by Abhishek Kumar

GIF Maker Best Apps In India: जीआइएफ़ बनाने वाली सबसे बढियां एप्लीकेशन के बारें में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, क्यूंकि इस आर्टिकल में भारत में यूज होनेवाली सबसे बढियां एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है |

वेबसाइटहिंदी के इस लेख में यह भी जानकारी शेयर करने वाला हूँ की फ्री में किस प्रकार के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए | अगर आप जीआइएफ़ बनाने वाली एप को डाउनलोड करना चाहते है तो लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

GIF Maker Best Apps In India

आज के समय में Gif Image बनाने का ट्रेंड चल रहा है, जिसके वजह से सभी लोग Best Gif Application के तलाश में है |  इस लेख इमं हम डिजिटल युग में इस्तेमाल किये जाने वाला सबसे बढियां एप के बारे में बताने वाला हूँ |

Gif Image क्यों बनाया जाता है ?

आज के डिजिटल युग में जिआइएफ़ इमेज बनाने का ट्रेंड हो गया है | लोग अपने इच्छा अनुसार Top Gif Maker का इस्तेमाल कर रहें है |

सोशल मीडिया जैसी साईट पर शेयर करने के लिए जीआईएफ इमेज बनाया जा रहा है | यूजर अपने पेज पर शेयर करके अनेको व्यूज बटोर रहें है |

सोशल मीडिया साईट के स्टेटस में लगाने के लिए Gif Image बढियां होता है | इस प्रकार के इमेज को सबसे अधिक लोग पसंद करते है |

इन्टरनेट पर अनेको साईट है जहाँ पर टॉप जीआईएफ इमेज अपलोड कर पैसे कमाई कर सकते है |

फ्रेंड्स या रिश्तेदारों में फैमली का फोटो जीआईएफ में बदलकर सरप्राइज कर सकते है |

जीआईएफ इमेज कैसे बनाये?

जीआईएफ इमेज बनाने के लिए आपके पास Top Gif Maker Apps होना चाहिए | इसके बाद आप आसानी से जिआइएफ़ इमेज बना सकते है |

जीआईएफ इमेज बनाते वक्त एक फोटो की जरुरत होती है |

Gif Maker App Download करें जौर इंस्टाल करें |

अब एप्लीकेशन में फोटो अपडेट कर जीआईएफ बनाने वाली विकल्प पर क्लिक करें |

इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका इमेज बनकर तैयार हो जायेगा |

GIF Maker Best Apps In India

यहाँ पर जीआईएफ बनाने वाली सबसे बढियां एप्लीकेशन के बारें में बताने वाला हूँ, ताकि आप कबही भी जिआइएफ़ इमेज बना सके |

(1.) GIF Maker, GIF Editor

यदि आप बढियां एप्लीकेशन के तलाश में है तो आपको बता दूँ GIF Maker, GIF Editor App आपके लिए सबसे बढियां एप्लीकेशन है | इस एप की मदद से आप अपने Gif को सुन्दर रूप दे सकते है | 

इस एप को १० मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है | वहीँ यूजर की बात करें तो आपको बता दूँ यूजर द्वारा 4.7 का रेटिंग भी प्राप्त है | इस एप से इफ़ेक्ट लगाने के साथ – साथ एमोजी का भी यूज किया जा सकता है |

GIF Maker App को डाउनलोड इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें | इसके अलावा GIF Maker Apk डाउनलोड कर यूज में ले सकते है |

GIF Maker, GIF Editor DownloadClick Here

(2.) GIF Maker & Editor App

जीआईएफ इमेज बनाने के लिए GIF Maker & Editor एप भी ट्रेंडिंग में है | इस एप की डाउनलोड एक लाख से अधिक है | वही रेटिंग 4.0 प्राप्त है | इस अप्प  को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

वहीँ आसानी से बढियां जीआईएफ बनाने के बारे में सोंच रहें है तो जी.आई.एफ मेकर एप को डाउनलोड करना गलत नहीं होगा | इस एप की मदद से एफ्फेक्ट् लगाकर जीआईएफ का निर्माण कर पाएंगे |

GIF Maker & Editor AppClick Here

(3.) GIPHY GIF & Sticker Keyboard

जीआईएफ और स्टीकर बनाने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है | GIPHY: GIF & Sticker Keyboard Aap की मदद से बढियां क्लिप तैयार करने का ऑप्शन मिलता है |

यहाँ से आपको इफ़ेक्ट के साथ — साथ एमोजी लगाने का भी ऑप्शन मिलता है | यदि आप जी आई एफ़ इमेज बनाने के बारे में सोंच रहें है तो इस एप को डाउनलोड कर सकते है | इस एप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

GIPHY: GIF & Sticker KeyboardClick Here

(4.) GIF Maker, Video To GIF

लगभग एक लाख से अधिक यूजर द्वारा इस एप को इनस्टॉल किया गया है | इस एप में अनेको फीचर दिए गए है जिसको देखने के बाद आसानी से अलग अलग प्रकार के इमेज बना सकते है |

यह एक प्रकार के GIF Converter इमेज है, जहाँ से आप अनेको प्रकार के इमेज में कन्वर्ट कर सकते है | इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

GIF Maker, Video To GIFClick Here

(5.) GIF Maker, GIF To Video

इस GIF Maker, GIF To Video एप को एक मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिया गया है | अगर आप जीआईएफ बनाने के बारे में सोंच रहें है तो GIF Maker, GIF To Video App को डाउनलोड कर सकते है | सबसे मुख्य बात यह है की इस एप को गूगल यूजर द्वारा 4.3 का रेटिंग प्राप्त है | इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

GIF Maker, GIF To VideoClick Here

निष्कर्ष

इस पोस्ट में जीआईएफ बनाने वाली एप (GIF Maker Best Apps In India) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस एप में सभी एप्लीकेशन का लिंक भी मौजूद है ताकि आपको डाउनलोड करने में मदद मिल सके 

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top