Future Generali Life Insurance का प्रीमियम भुगतान कैसे करें?

Last Updated on 3 महीना by Abhishek Kumar

फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस  का प्रीमियम भुगतान कैसे करें? How To Pay Future Generali Life Insurance Policy At Amazon Pay.

 फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत 2007 में की गयी थी तब से अनेको बदलाव देखने को मिला | Future Generali Life Insurance के तहत अनेको प्रकार के प्लान लौंच किए गए |

अगर आप फ्यूचर जेनेरली हेल्थ इन्सुरेंस का प्लान ले चुके है और ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | इस पोस्ट में अमेज़न पे का इस्तेमाल करके फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस का बिल भुगतान करने वाला हूं |

future generali india life insurance Pay Kaise Kare

Future Generali Life Insurance का प्रीमियम भुगतान कैसे करें?

फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम भुगतान करने के लिए अनेको माध्यम है जिसको इस्तेमाल करके क्विक पेमेंट कर सकते है | Future Generali Life Insurance Premium Step By Step बताने वाला हूँ |

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल में Amazon Pay सर्च करके Amazon के वेबसाइट पर जाये या Amazon Shopping App इनस्टॉल कर लॉग इन करें |

अमेज़न अकाउंट में लॉग इन होने के बाद Amazon Pay सर्च कीजिए |

स्टेप 2

अमेज़न पे ओपन करते ही मल्टीप्ल ऑप्शन दिखाई देगा | इन्सुरेंस का Policy भुगतान करने के लिए Insurence Premium के आइकॉन पर क्लिक करें |

Future Generali Life Insurance

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर इन्सुरेंस प्रोवाइडर का नाम सेलेक्ट करें | यहाँ पर मै Future Generali India Life Insurance Company Limited सेलेक्ट कर रहा हूँ |

कंपनी का नाम सेलेक्ट करते ही Policy Number और DOB डालने का ऑप्शन दिखाई देता है |

दोनों बॉक्स में पालिसी नंबर और जन्म तिथि टाइप करने के बाद Fetch Premium के बटन पर क्लिक करें |

future generali health insurance

स्टेप 4

आपके स्क्रीन पर प्रीमियम बैलेंस दिखाई देगा | पालिसी को भुगतान करने के लिए Confirm To Pay पर क्लिक करें |

insurance pay

स्टेप 5

यहाँ पर पेमेंट भुगतान करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन दिखाई देगा | आप आपने आवश्यकता और जरुरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग / Upi सेलेक्ट कर सकते है |

Future Generali India Insurance Company Limited

यहां पर मै Net Banking का इस्तेमाल कर रहा हूँ | पेमेंट करते ही आपके सामने Successfull का मेसेज दिखाई देगा | इस रसीद को फ्यूचर रिफरेन्स के लिए संभाल कर रखें | इस तरह से फ्यूचर जेनराली लाइफ इंश्योरेंस  का पेमेंट भुगतान कर सकते है |

इस आर्टिकल में Future Generali Life Insurance का प्रीमियम भुगतान कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की पेमेंट करने का माध्यम क्या है | ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल का विडियो जरुर देखें |

Insurance premium pay for amazon pay video

यह भी पढ़ें

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top