create free blog

फ्री में website कैसे बनाते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए

Last Updated on 4 years by websitehindi

फ्री में website कैसे बनाते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए

फ्री में website कैसे बनाया जाता है | अगर आप इन्टरनेट यूज करते होंगे तो वेबसाइट बनाने का भी मन करता होगा | या आवश्यकता के अनुसार भी वेबसाइट बनाना पड़ता है | इसी को लेकर इस पोस्ट में बताऊंगा | की आप फ्री में website ब्लॉग कैसे बनाये |  आप चाहते है दुसरे लोगो को ब्लॉग के द्वारा मदद करना | या अपने बिसनेस को प्रमोट करना | तो आपके लिए फ्री वेबसाइट सबसे बेस्ट आप्शन है |
उन लोगो के लिए यह पोस्ट हेल्पफुल है | जो लोग एजुकेशन , fun , स्टोरी , sms लिखकर शेयर करना चाहते है | या फिर आप student है | तो आप फ्री में ब्लॉग बनाकर अपना हुनर होगो के पास शेयर कर सकते है | अगर आप किसी और साईट से ब्लॉग create करते है तो पैसा देना पड़ेगा | लेकिन जो मै बताने जा रहा हूँ | इस साईट पर पैसा देने की जरुरत नही है |

ब्लॉग बनाने के लिए क्या – क्या होना चाहिए |

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास gmail id होना चाहिए | तभी आप फ्री ब्लॉग बना सकते है | याद रहे ब्लॉग बनाने के लिए जीमेल id और पासवर्ड की जरुरत होती है |

फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है |

फ्री में website बनाने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में टाइप किये www.blogger.com पर जाइये | या blogger लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जाइये |  इसके बाद create your blog पर क्लिक कीजिये | अब एक पेज खुलेंगे |हाँ पर gmail id और पासवर्ड डालकर लोगिन करना है |
  1. यहाँ पर ईमेल टाइप कीजिये |
  2. enter your password में पासवर्ड टाइप कीजिये |
  3. next पर क्लिक कीजिये |
create blog
यहाँ पर जीमेल id से login करना है |
जानिए एंड्रोइड मोबाइल के सभी app और फोल्डर में लॉक कैसे लगाये
ip address क्या है | इसे पता कैसे करें
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना व सुकन्या समृधि योजना
अब अगले पेज पर  term & condition को पढ़कर i agree पर क्लिक कीजिये |

free website

इस पेज पर प्रोफाइल सेलेक्ट करना है |
  1. अगर आप चाहते है की ब्लॉग में गूगल प्लस का प्रोफाइल दिखाई दे तो create a google + profile पर क्लिक कीजिये |
  2. अगर आप ब्लॉगर प्रोफाइल रखना चाहते है तो create a limited blogger profile पर क्लिक कीजिये |

create blogger blog

अब  एक पेज खुलेंगे | इस पेज पर display नाम भरनी है | बॉक्स में आप कोई भी अच्छा नाम भर सकते है | उसके बाद continue to blogger पर क्लिक कीजिये |

create blog

अब एक पेज खुलेंगे | इस पेज पर create new blog पर क्लिक कीजिये |
प्रधान मंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें | website hindi ट्रिक्स
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो रद्द हो जायेगा पैन – इस तरह लिंक करें
आधार नंबर से पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करें

free website blogger

फायनली एक फॉर्म खुलेंगे | इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरनी है |
  1. Title में ब्लॉग का नाम लिखिए |
  2. address एड्रेस बॉक्स में वेबसाइट का url टाइप कीजिये | जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते है |
  3. अगर आपका url किसी ने यूज नही किया होगा तो | this blog address is available लिखा होगा |
  4. theme यहाँ से अपने मन पसंद theme choose करें |
  5.  create blog पर क्लिक कीजिये |

free create account

अब आपका ब्लॉग , वेबसाइट बन चूका है | इसी तरह फ्री में website या ब्लॉग बना सकते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये |

7 thoughts on “फ्री में website कैसे बनाते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए”

  1. मैं आपका हर आर्टिकल पढ़ती हूं मुझे बहुत पसंद आता है कोई घर पर ही बैठकर काम करना बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top