फ्री में website कैसे बनाते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए

Last updated on April 7th, 2024 at 12:34 pm

Free Me website कैसे बनाया जाता है. अगर आप इन्टरनेट यूज करते होंगे तो वेबसाइट बनाने का भी मन करता होगा, या आवश्यकता के अनुसार भी वेबसाइट बनाना पड़ता है. इसी को लेकर इस पोस्ट में बताऊंगा, की आप फ्री में website ब्लॉग कैसे बनाये.  आप चाहते है दुसरे लोगो को ब्लॉग के द्वारा मदद करना या अपने Business को प्रमोट करना, तो आपके लिए फ्री वेबसाइट सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
उन लोगो के लिए यह पोस्ट हेल्पफुल है, जो लोग एजुकेशन , fun , स्टोरी , sms लिखकर शेयर करना चाहते है, या फिर आप student है. तो आप Free में ब्लॉग बनाकर अपना हुनर होगो के पास शेयर कर सकते है. अगर आप किसी और साईट से ब्लॉग create करते है तो पैसा देना पड़ेगा, लेकिन जो मै बताने जा रहा हूँ , इस साईट पर पैसा देने की जरुरत नही है.
free website blog
free website blog

ब्लॉग बनाने के लिए क्या – क्या होना चाहिए |

Free में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास gmail id होना चाहिए, तभी आप फ्री ब्लॉग बना सकते है. याद रहे ब्लॉग बनाने के लिए जीमेल id और पासवर्ड की जरुरत होती है |

Free में वेबसाइट कैसे बनाते है

Free में website बनाने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में टाइप करें या www.blogger.com पर जाइये. blogger वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जाइये.  इसके बाद create your blog पर क्लिक कीजिये. अब एक पेज खुलेंगे, हाँ पर gmail id और पासवर्ड डालकर लोगिन करना है.
  1. यहाँ पर ईमेल टाइप कीजिये
  2. enter your password में पासवर्ड टाइप कीजिये
  3. next पर क्लिक कीजिये |
Read Also
ip address क्या है | इसे पता कैसे करें
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना व सुकन्या समृधि योजना
अब अगले पेज पर  term & condition को पढ़कर i agree पर क्लिक कीजिये.
इस पेज पर प्रोफाइल सेलेक्ट करना है |
  1. अगर आप चाहते है की ब्लॉग में गूगल प्लस का प्रोफाइल दिखाई दे तो create a google + profile पर क्लिक कीजिए.
  2. अगर आप ब्लॉगर प्रोफाइल रखना चाहते है तो create a limited blogger profile पर क्लिक कीजिये.
अब  एक पेज खुलेंगे | इस पेज पर display नाम भरनी है | बॉक्स में आप कोई भी अच्छा नाम भर सकते है | उसके बाद continue to blogger पर क्लिक कीजिये |
अब एक पेज खुलेंगे | इस पेज पर create new blog पर क्लिक कीजिये |
फायनली एक फॉर्म खुलेंगे | इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरनी है |
  1. Title में ब्लॉग का नाम लिखिए.
  2. address एड्रेस बॉक्स में वेबसाइट का url टाइप कीजिये | जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते है
  3. अगर आपका url किसी ने यूज नही किया होगा तो | this blog address is available लिखा होगा
  4. theme यहाँ से अपने मन पसंद theme choose करें
  5. create blog पर क्लिक कीजिये
अब आपका ब्लॉग , वेबसाइट बन चूका है | इसी तरह Free में website या ब्लॉग बना सकते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये.

7 thoughts on “फ्री में website कैसे बनाते है | ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए”

  1. मैं आपका हर आर्टिकल पढ़ती हूं मुझे बहुत पसंद आता है कोई घर पर ही बैठकर काम करना बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top