आज के समय में पैसे कमाने के अनेकों माध्यम है जहाँ से घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिलता है | अगर आप ऑनलाइन इन्टरनेट पर ज्यादा समय देते है तो Flipkart Shopsy App को डाउनलोड कर सकते है |
Shopsy के साथ फ्लिप्कार्ट का नाम इसलिए जुडी हुई है क्यूंकि इस एप को Flipkart द्वारा ही लौंच किया गया है | कहने का मतलब यह है की फ्लिप्कार्ट के प्रोडक्ट को Shopsy App से भी सस्ते दामो में Buy कर सकते है |
इस शौपिंग साईट पर अनेकों टाइप के Products मौजूद है | यदि आप Flipkart Shopsy App से किसी प्रोडक्ट को शेयर करते है और आपके लिंक से कोई खरीदारी करता है तो उस प्रोडक्ट के अनुसार आपको कमीशन दिए जाते है |

यदि आप “मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प” के बारे में जानना चाहते है तो Shopsy Android App डाउनलोड जरुर कीजिए, क्यूंकि आपके सोशल साईट पर ज्यादा Flowers है तो हजारो- लाखों रुपये भी कमाई कर सकते है |
Shopsy एंड्राइड एप्लीकेशन क्या है?
शॉपसी एक प्रकार का ऑनलाइन Shopping Website (Reselling App) है जिसको Flipkart द्वारा संचालित किया जाता है | इस साईट से मोबाइल के इस्तेमाल करके बिना कुछ पैसे खर्च किये ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
ऑनलाइन पैसे कमाने का मतलब यह है की आप शॉपसी अप्प का प्रोडक्ट बेचते है या बेचवाने में मदद करते है तो आपको कुछ कमीशन दिया जाता है | वहीं फ्लिप्कार्ट का ही प्रोडक्ट यदि Shopsy से खरीदते है तो कुछ कम पैसे में प्राप्त होगा |
वहीं रेटिंग की बात करें तो Shopsy Shopping App – Flipkart को 10 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है और 65.1 लाख से ज्यादा यूजर द्वारा 4.1 का रेटिंग प्राप्त है |
Shopsy Shopping App – Flipkart अप्प डाउनलोड कैसे करें?
Flipkart द्वारा बनाये गए Shopsy Shopping App को डाउनलोड करने के लिए Google Play स्टोर पर जाये |
प्ले स्टोर पर Shopsy सर्च करें | अब आप अपने फ़ोन में Shopsy App Download कर सकते है |
इस पेज पर शॉपसी अप्प का लिंक शेयर किया हूँ , Important Link से Shopsy App डाउनलोड कर सकते है |
Flipkart Shopsy App पर अकाउंट क्रिएट कैसे करें?
Shopsy पर अकाउंट बनाने के लिए इस एप्प को डाउनलोड करें |
स्टेप 1
“Shopsy Shopping App” को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें |
स्टेप 2
इस एप्प को ओपन करते ही Notification को Allow करें |
भाषा को सेलेक्ट कर Continue करें |
स्टेप 3
यहां पर बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें |
बॉक्स में मोबाइल नंबर करने के बाद Continue करें |
स्टेप 4
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा |
यहां पर बॉक्स में आटोमेटिक Otp दर्ज होने के बाद कंटिन्यू हो जायेगा |
(नोट: जिस तरह से Flipkart पर अकाउंट में लोगिन किया जाता है उसी तरह से Shopsy अकाउंट में भी लॉग इन किया जाता है |)
Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye
जिस तरह से Mishu App से Reselling करके पैसे कमाई होती उसी तरह इस एप से कमाई करने का मौका दिए जाते है |
स्टेप 1
सबसे पहले Shopsy Reselling App में उस प्रोडक्ट को कार्ट करें जिसको सेल करने के बाद पैसे कमाई करना चाहते है |
स्टेप 2
अब आपको Cart के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा |
यहां से Reselling This Order के सामने Yes बटन पर क्लिक करें |
यहाँ पर Customer Price में कस्टमर मार्जिन ऐड करने का बॉक्स दिखाई देगा | यहाँ पर आप अपने फायदे के मनी ऐड करें |
स्टेप 3
यहां पर Proceed To Payment के बटन पर क्लिक करें | इसके बाद जहां भी आर्डर करना चाहते है उनके एड्रेस पर आर्डर करें | यदि आपके प्रोडक्ट बिक जाता है तो आसानी से फायदे का पैसे आपके वॉलेट में ऐड हो जायेगा |
इस तरह से Flipkart Shopsy App से घर बैठे पैसे कमा सकते है |
important Link
shopsy app download | Click Here |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Flipkart Shopsy App क्या है? और लाखों रुपये कमाई कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस एप में यह भी बतायी गयी है की रेसेल्लिंग बिजनेस करने के लिए शॉपसी पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है |
यदि आप घर बैठे “मोबाइल से पैसे कैसे कमाए” के बारे में सोंच रहें है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल का विडियो जरुर देखें व चैनल को Subscribe करें |
इसे भी पढ़ें
Leave a Reply