क्या आप जानते है । मोबाइल से किसी भी signature या documents scan कर सकते है । अगर नही जानते है । तो इस लेख में पांच अच्छे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे । जिसको फ़ोन में इनस्टॉल करके सभी paper स्कैन कर सकते हैं । वो भी फ्री में ।
फ़ोन में app इनस्टॉल होने से कभी भी किसी के पास scaning के लिए जाना नही पड़ेगा । आप खुद एंड्राइड या iphone से डॉक्यूमेंट को स्कैन करके मोबाइल गैलरी में save करके mail कर सकते है ।
डॉक्यूमेंट scan करने का पांच एप्लीकेशन
Adobe scan
डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए यह सबसे best app है । इस अप्प का डौनलोड्स 500 thausand और रेटिंग 4.2 है । इस अप्प का लास्ट अपडेटेड समय 20 जुलाई 2017 को हुआ था । इसको डाउनलोड करने में 19.19mb खर्च होंगे । यह बहुत eazy अप्प है । अप्प को इनस्टॉल करने के लिए google प्ले store में adobe scan टाइप करके सर्च कीजिये । या डायरेक्ट निचे के लिंक पर क्लीक करके इनस्टॉल कीजिये ।
Adobe file &sign
sbi debit card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो रद्द हो जायेगा पैन – इस तरह लिंक करें
ब्लॉगर पर हिंदी में new post लिखने का तरीका- वेबसाइट हिंदी
Leave a Reply