fashion designing course

Fashion Designing Course हमारे करियर के लिए किस प्रकार उपयोगी है

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

Fashion Designing Course हमारे करियर के लिए किस प्रकार उपयोगी है ( अगर आप career की शुरुआत करना चाहते है  तो फैशन designer बनकर करियर बना सकते है | )
10 वीं या 12 वीं कोर्स करने के बाद सभी विद्यार्थी को कुछ न कुछ करने व करियर बनाने की इच्छा होती है |
1st स्टेज में यह भी जरुरी है की अपने रूचि व लगन के अनुसार ही करियर का चुनाव करे |
अगर आप पहले से फैशन में रह रहे है  और इस फील्ड में रुझान लगाते है
तो FDC का चुनाव कर सकते है |
छोटे शहर से बड़े शहर तक फैशन की रूप पढ़ते जा रहे है |
आजकल बिना डिज़ाइनर के कुछ भी नही है |
दुनियाँ से हटकर कुछ जानना और करना है तो एक अच्छे कोर्स को choose करे |

Fashion Designing Course हमारे करियर के लिए किस प्रकार उपयोगी है

जिस तरह से लोग इंजिनियर , डॉक्टर बनना चाहते है उसी तरह से ड्रेसेस में नई डिजाईन करने के लिए इस FDC का करना बहुत उपयोगी है | किसी भी फील्ड में career बनाने के लिए उस क्षेत्र में रूचि होनी चाहिए | आजकल हर जगह फैशन का जमाना हो गया है |   जहाँ भी देखो फैंसी चीजे बिकती  है | अगर आप कोई सरकारी ऑफिसर नही बनना चाहते है तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके करियर बना सकते है |
बड़े शहरों को यंग गर्ल्स designing का का काम सीखकर बहुत ज्यादा रुपया कमाई कर रही है |
इन सभी कामो को सिखने के बाद आप किसी चमकते सितारे के यहाँ नौकरी कर सकते है या
आप किसी कंपनी में रहकर अच्छा पैसा कमाई कर सकते है | हमारे देश में लोग लघु उद्योग से भी कमाई कर रहे हैं |

डिजाइनर बनने की शुरुआत कब करें ?

इस काम को सिखने के लिए 10 वीं / 12 वीं के बाद कोर्स की शुरुआत करें |
अगर आप पढ़े – लिखे होंगे तो एक अच्छा डिजाइनर बन सकते है |

Top collage in india

  1. NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY (NIFT), PATNA नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी पटना
  2. NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, HYDERABAD नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद
  3. PEARL ACADEMY, JAIPUR पर्ल अकादमी जयपुर
  4. SYMBIOSIS INSTITUTE OF DESIGN, PUNE सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन पुणे
  5. AMITY SCHOOL OF FASHION TECHNOLOGY अमिती स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  6. NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, DELHI नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी देल्ली
  7. NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, BENGALURU नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरु
    1. NIFT-TEA COLLEGE OF KNITWEAR FASHION निफ्ट टी कालेज ऑफ़ निटवियर फैशन
  8. NORTHERN INDIA INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, MOHALI नोर्ठेरण इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली

कोर्स की अवधि

कोर्स करने की अवधि 1 yr , 2yes , 3 yrs

फीस

सभी कालेज की फीस अलग – अलग होती है |
अगर आप किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से फैशन की कोर्स करना चाहते है तो आपको पर साल लगभग 67550/- जमा करना होगा |

पात्रता

प्रमाणन पाठ्यक्रम
10+2 की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए या जिन छात्रो ने किसी व्यावसायिक
पाठ्यक्रम / पॉलिटेक्निक के 10 + 3 साल तक पुरे किए हो |
पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन कोर्स
किसी भी विश्वविद्यालय से 10 + 2 + 3 की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए |

नामांकन कैसे ले |

सभी कालेज की नियम अलग – अलग होती है | किसी यूनिवर्सिटी में Admission परीक्षा के द्वारा होती है
तो कहीं पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होती है |
इस course के लिए नामांकन ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीका से  ले सकते है |
इसी तरह से पूर्ण जानकारी लेने के बाद Fashion Designing Course के लिए आवेदन सबमिट कर सकतें है |

About The Author

1 thought on “Fashion Designing Course हमारे करियर के लिए किस प्रकार उपयोगी है”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top