Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
Fashion Designing Course हमारे करियर के लिए किस प्रकार उपयोगी है ( अगर आप career की शुरुआत करना चाहते है तो फैशन designer बनकर करियर बना सकते है | )
10 वीं या 12 वीं कोर्स करने के बाद सभी विद्यार्थी को कुछ न कुछ करने व करियर बनाने की इच्छा होती है |
1st स्टेज में यह भी जरुरी है की अपने रूचि व लगन के अनुसार ही करियर का चुनाव करे |
अगर आप पहले से फैशन में रह रहे है और इस फील्ड में रुझान लगाते है
तो FDC का चुनाव कर सकते है |
छोटे शहर से बड़े शहर तक फैशन की रूप पढ़ते जा रहे है |
आजकल बिना डिज़ाइनर के कुछ भी नही है |
दुनियाँ से हटकर कुछ जानना और करना है तो एक अच्छे कोर्स को choose करे |
Fashion Designing Course हमारे करियर के लिए किस प्रकार उपयोगी है
जिस तरह से लोग इंजिनियर , डॉक्टर बनना चाहते है उसी तरह से ड्रेसेस में नई डिजाईन करने के लिए इस FDC का करना बहुत उपयोगी है | किसी भी फील्ड में career बनाने के लिए उस क्षेत्र में रूचि होनी चाहिए | आजकल हर जगह फैशन का जमाना हो गया है | जहाँ भी देखो फैंसी चीजे बिकती है | अगर आप कोई सरकारी ऑफिसर नही बनना चाहते है तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके करियर बना सकते है |
बड़े शहरों को यंग गर्ल्स designing का का काम सीखकर बहुत ज्यादा रुपया कमाई कर रही है |
इन सभी कामो को सिखने के बाद आप किसी चमकते सितारे के यहाँ नौकरी कर सकते है या
आप किसी कंपनी में रहकर अच्छा पैसा कमाई कर सकते है | हमारे देश में लोग लघु उद्योग से भी कमाई कर रहे हैं |
डिजाइनर बनने की शुरुआत कब करें ?
इस काम को सिखने के लिए 10 वीं / 12 वीं के बाद कोर्स की शुरुआत करें |
अगर आप पढ़े – लिखे होंगे तो एक अच्छा डिजाइनर बन सकते है |
Top collage in india
-
NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY (NIFT), PATNA नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी पटना
-
NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, HYDERABAD नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद
-
PEARL ACADEMY, JAIPUR पर्ल अकादमी जयपुर
-
SYMBIOSIS INSTITUTE OF DESIGN, PUNE सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन पुणे
-
AMITY SCHOOL OF FASHION TECHNOLOGY अमिती स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
-
NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, DELHI नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी देल्ली
-
NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, BENGALURU नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरु
-
NIFT-TEA COLLEGE OF KNITWEAR FASHION निफ्ट टी कालेज ऑफ़ निटवियर फैशन
-
-
NORTHERN INDIA INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, MOHALI नोर्ठेरण इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी मोहाली
BAHUT ACHA CONTENT LIKHA HAI AAPNE.