facebook Group और facebook page को लिंक कैसे करे

Last updated on April 29th, 2019 at 12:27 pm

हेलो फ्रेंड्स , क्या आप facebook page और facebook group को लिंक करना चाहते है । तो यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं । फेसबुक ने यह फीचर दिया है । आप समय बचने के लिए ग्रुप और पेज को कनेक्ट कर सकते है । इंग्लिश में लेख पढ़ने के लिए Supportindiateam.com  पर जाइये ।

link-facebook-page

फेसबुक पेज या ग्रुप में को एक साथ लेख शेयर करने के लिए दोनो को जोड़ना जरुरी है । लिंक हो जाने के बाद फेसबुक पेज पर जो भी पोस्ट डालेंगे । वह आटोमेटिक फेसबुक ग्रुप पर पब्लिश हो जायेंगे । दोनों को link करने के लिए पूरा लेख पढ़िए ।

फेसबुक पेज को फेसबुक ग्रुप से link कैसे करे

मोबाइल के screen light से आँखों को खराब होने से कैसे बचाये ?
Digital google course का सर्टिफिकेट google से पाए free में
ब्लॉग और वेबसाइट के लिए sitemap बनाकर गूगल कंसोल में सबमिट कैसे करें

स्टेप 1

Facebook page को facebook group से लिंक करने के लिए सबसे पहले फेसबुक में login होना है । इसके बाद आप जिस facebok page को लिंक करना चाहते है । उस पेज पर क्लिक करके open कीजिये ।

link-facebook-page-group

स्टेप 2

फेसबुक पेज open करने के बाद SETTING → EDIT PAGE → ADD A TAB पर क्लिक कीजिये । अधिक समझने के लिये image में देखकर फॉलो कीजिये ।

link-facebook-page

स्टेप 3

android mobile update कैसे करें और अपने मोबाइल को फ़ास्ट बनाये
आय, जाती, निवास प्रमाण पत्र एंड्राइड मोबाइल से बनवाये । rtps online
swift code क्या है इसको सर्च और इस्तेमाल कैसे करते है
इस पेज पर facebook group को लिंक करना हैं । GROUP के सामने ADD TAB पर क्लिक कीजिये ।

link-facebook-page-facebook-group

स्टेप 4

यहाँ पर group tab को on रखने के बाद save करना हैं ।
GROUP:- ग्रुप पर क्लिक कीजिये ।
SHOW GROUP TAB:- इसको on रखना हैं ।
SAVE:- सेव पर क्लिक कीजिये ।

link-facebook-page-facebook-group

आपका facebook page और facebook group लिंक हो गए है । आप जो भी पोस्ट पेज पर शेयर करेंगे । वह ग्रुप में भी शेयर हो जायेंगे । धन्यवाद ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top