Last Updated on 3 years by websitehindi
हेलो फ्रेंड्स , क्या आप facebook page और facebook group को लिंक करना चाहते है । तो यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं । फेसबुक ने यह फीचर दिया है । आप समय बचने के लिए ग्रुप और पेज को कनेक्ट कर सकते है । इंग्लिश में लेख पढ़ने के लिए Supportindiateam.com पर जाइये ।
फेसबुक पेज या ग्रुप में को एक साथ लेख शेयर करने के लिए दोनो को जोड़ना जरुरी है । लिंक हो जाने के बाद फेसबुक पेज पर जो भी पोस्ट डालेंगे । वह आटोमेटिक फेसबुक ग्रुप पर पब्लिश हो जायेंगे । दोनों को link करने के लिए पूरा लेख पढ़िए ।
फेसबुक पेज को फेसबुक ग्रुप से link कैसे करे
मोबाइल के screen light से आँखों को खराब होने से कैसे बचाये ?
Digital google course का सर्टिफिकेट google से पाए free में
ब्लॉग और वेबसाइट के लिए sitemap बनाकर गूगल कंसोल में सबमिट कैसे करें
स्टेप 1
Facebook page को facebook group से लिंक करने के लिए सबसे पहले फेसबुक में login होना है । इसके बाद आप जिस facebok page को लिंक करना चाहते है । उस पेज पर क्लिक करके open कीजिये ।
स्टेप 2
फेसबुक पेज open करने के बाद SETTING → EDIT PAGE → ADD A TAB पर क्लिक कीजिये । अधिक समझने के लिये image में देखकर फॉलो कीजिये ।
स्टेप 3
android mobile update कैसे करें और अपने मोबाइल को फ़ास्ट बनाये
swift code क्या है इसको सर्च और इस्तेमाल कैसे करते है
इस पेज पर facebook group को लिंक करना हैं । GROUP के सामने ADD TAB पर क्लिक कीजिये ।
स्टेप 4
यहाँ पर group tab को on रखने के बाद save करना हैं ।
GROUP:- ग्रुप पर क्लिक कीजिये ।
SHOW GROUP TAB:- इसको on रखना हैं ।
SAVE:- सेव पर क्लिक कीजिये ।
आपका facebook page और facebook group लिंक हो गए है । आप जो भी पोस्ट पेज पर शेयर करेंगे । वह ग्रुप में भी शेयर हो जायेंगे । धन्यवाद ।