EPFO UAN ACCOUNT में Email Verify कैसे करें? : किसी भी अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई करके रखना चाहिए , ताकि आपको समय समय पर आसानी से NOTIFICATION प्राप्त होता रहे | यदि आप Email Verify नही करते है तो आपको E P F O द्वारा न्यूज़ लेटर प्राप्त नहीं होगा |
यहां पर पूरी जानकारी बताने वाला हूं ताकि आपको घर बैठे Epfo Uan Account में VEERIFICATION के बारे में पता चल सके | यदि आप ऑनलाइन घर बैठे ईमेल वेरीफाई करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है |
इस लेख में एक विडियो भी लगया गया है जिसको, देखने के बाद Epfo U A N अकाउंट का Email Id Verify करने में आपको मदद मिलेगा | आइये जानते है Employees’ Provident Fund Organisation Account में ईमेल Verify कैसे करें |

EPFO UAN ACCOUNT में Email Verify कैसे करें?
Epfo Account में ईमेल आईडी Verify करने के लिए आपके पास आवश्यक चीजे होना आवश्यक है | यदि आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स है तो आप आसानी से ईमेल आईडी वेरीफाई कर सकते है |
✅इसे भी पढ़ें: Uan Number और Password पता कैसे करें?
स्टेप 1
सबसे पहले Epfo के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये , या Important लिंक के एरिया में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Epfo वेबसाइट के Login पेज पर जाये और Uan और पासवर्ड से Login करें |
1. U.A.N: बॉक्स में U A N नंबर दर्ज करें |
2. Password: बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करें |
3. Captcha: को देखकर टाइप करें |
4. Sign In: पर क्लिक करें |

स्टेप 2
यहां Login होने के बाद आपके स्क्रीन पर Epfo का डैशबोर्ड दिखाई देगा |
यहां पर Manage > Contact Details पर क्लिक करें |

स्टेप 3
आपके स्क्रीन पर यह दिखाई देगा की आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर Verify है या नहीं |
यदि आपका ईमेल आईडी वेरीफाई नहीं है तो Verify पर क्लिक करें |

स्टेप 4
ईमेल आईडी पर एक Otp प्राप्त होगा | Otp को बॉक्स में दर्ज कर ईमेल आईडी Verify करें |
इसके बाद आप देखेंगे की आपका ईमेल आईडी के सामने ग्रीन हो गया है और आपका ईमेल आईडी Verify हो गया है | इस तरह से आप अकाउंट Verify कर सकते है |
Epfo Email Id Verify Karne Ke Fayde
Epfo में ईमेल आईडी Verify करने के लिए आपका अकाउंट सिक्योर हो जायेगा |
E.P.F.O अकाउंट द्वारा सभी अधिसूचना आपको ईमेल पर प्राप्त होंगे |
सभी एक्टिविटी आपके ईमेल पर प्राप्त होंगे , जिससे आपको अन्य गतिविधि करने की आवश्यकता नही होगी |
यदि आपका Pf कटता है तो इसके लिए मेसेज का इन्तेजार न करें , क्यूंकि आपके ईमेल पर सभी एक्टिविटी के अधिसूचना प्राप्त होगा |
Important Links
epfo login page | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में हम EPFO UAN ACCOUNT में Email Verify कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं, इस लेख में यह भी बतायी गयी है की घर बैठे ईमेल आईडी वेरीफाई करने का प्रोसेस क्या है | यदि आपको ईमेल आईडी Verify करने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो यूट्यूब विडियो देखें |
Leave a Reply