पूर्वी रेलवे (RRC) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020

Last Updated on 3 वर्ष by websitehindi

पूर्वी रेलवे और रेलवे भर्ती सेल (Eastern Railway And Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

पूर्वी रेलवे और रेलवे भर्ती सेल (Eastern Railway And Railway Recruitment Cell)  में 2792 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या : RRC-ER/Act Apprentices/2019-20

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 05 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2020
शुल्क भुगतान करने की तिथि 04 अप्रैल 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए 15 से 24 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति नि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए।

रिक्ति विवरण

 

 

प्रभाग का नाम पदों की संख्या
हावड़ा मंडल (Howrah Division) 659
सियालदह डिवीजन (Sealdah Division) 526
मालदा मंडल (Malda Division) 101
आसनसोल डिवीजन (Asansol Division) 412
कांचरापा कार्यशाला (Kanchrapara Workshop) 206
लीलुआ कार्यशाला (Liluah Workshop) 204
जमालपुर कार्यशाला (Jamalpur Workshop) 684

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से पूर्वी रेलवे और रेलवे भर्ती सेल (Eastern Railway And Railway Recruitment Cell) के लिए फॉर्म भर सकते है |

गौहाटी उच्च न्यायालय के अंतर्गत Assam Judicial Service पद हेतु भर्ती 2020

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के अंतर्गत Technical Assistant (Laboratory), Senior Technician पद हेतु भर्ती 2020

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के अंतर्गत Technical Assistant (Laboratory), Senior Technician पद हेतु भर्ती 2020

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentices पद भर्ती 2020

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बो (RSMSSB) के अंतर्गत (Junior Engineer (TSP & Non TSP) हेतु भर्ती

Bihar (BPSC) के अंतर्गत Project Manager पद हेतु भर्ती 2020

Assam Police Radio Organisation- Fire & Emergency पदों पर बम्पर भर्ती 2020

1 thought on “पूर्वी रेलवे (RRC) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top