Dled Nios Result Download (D.El.Ed) 2017-2019) कैसे करें?

Last Updated on 6 महीना by Abhishek Kumar

Dled Nios Result Download (D.El.Ed) 2017-2019) कैसे करें?

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (Nios) के Deled Student के मुश्किले बढती जा रही है, क्यूंकि बिहार सरकार ने शिक्षको को 2019 के फ़रवरी माह में ही ट्रेनिंग कम्प्लीट करने के लिए कहा था लेकिन Nios के वजह से ट्रेनिंग में देरी हुई |लेकिन इन सभी बातों को न करते हुए 2017- 2019 में किए गए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) मार्कशीट डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाला हूं |अगर आप Nios से ट्रेनिंग कर चुके है तो इस पोस्ट को पढ़कर ऑनलाइन Dled Nios Result डाउनलोड कर सकते है | यह प्रोसेस उनलोगों के लिए बहुत ही बेहतर होगा जो लोग 2019 के परीक्षा में फेल हुए थे या उनको दूसरी बार परीक्षा में शामिल होना पड़ा था |

दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने के बाद रिजल्ट के इन्तेजार कर रहें है तो आपकी इन्तेजार की घडी ख़त्म हो गयी है क्यूंकि एनआईओएस सभी का Results अपडेट कर दी है |

dled-nios-result-download-d-el-ed-hindi
dled-nios-result-download-d-el-ed-hindi

Dled Nios Result Download (D.El.Ed) 2017-2019) Kaise Kare

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के अंक प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए Enrollment No. और जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है |

यदि आप 2017-19 के स्टूडेंट रह चुके है तो आप Deled के प्रमाण पत्र (मार्कशीट) डाउनलोड करने के पात्र है |

Nios Deled Result Download Kaise Kare

स्टेप 1
Nios का Result Download करने के लिए सबसे पहले एनआईओएस के Deled Page पर जाये | D.El.Ed. के वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

hand

Deled Result download

स्टेप 2
यहां के Deled के ऑफिसियल पेज दीखाई देगा | यदि आप डी.एल.एड का मार्कशीट (रिजल्ट) देखना व प्रिंट करना चाहते है तो Click Here For Updated D.El.Ed. Result (Nc Cases) के ऑप्शन पर क्लिक करें |

deled results downloads
deled results downloads

 

यह भी पढ़ें 

स्टेप 3

आपके स्क्रीन पर एनरोलमेंट नंबर और जन्म तिथि सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देता है |

  1. Enter Your Enrolment No : इस बॉक्स में एनरोलमेंट नंबर टाइप कीजिए |
  2. Select Your D.O.B : इस केलिन्डर के माध्यम से जन्म तिथि सेलेक्ट करें |
  3.  Submit : सबमिट बटन पर क्लिक करें |

 

Nios Deled Result Download
Nios Deled Result Download

स्टेप 4
इसके बाद आप देखेंगे की आपका मार्कशीट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा |

इसके बाद Ctrl+P दबाकर प्रिंट आउट करने के साथ पीडीऍफ़ में भी Save कर सकते है |

dled-nios-result-download
dled-nios-result-download

Deled Course क्या है?

डीएलएड कोर्स का पूरा नाम “डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन” (D.El.Ed Full Form – Diploma In Elementary Education) होता है |

डीएलएड कोर्स को 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है |
D.El.Ed Course को कम्प्लीट करने के लिए 12th पास होना अनिवार्य है |

यदि आप 12वीं में 50% मार्क्स से उत्तीर्ण कर चुके है तो आसानी से डीएलएड कोर्स में नामांकन करा सकते है |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Dled Nios Result Download (D.El.Ed) 2017-2019) कैसे करें? और डी.एल.एड कोर्स क्या है? (Deled Course Kya Hai In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है |यदि आप रिजल्ट डाउनलोड करने का प्रोसेस जनाना चाहते है तो Website Hindi का यूटूब विडियो देखें व चैनल को Subscribe करें |

About The Author

1 thought on “Dled Nios Result Download (D.El.Ed) 2017-2019) कैसे करें?”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top