इस देश में कभी तलाक नहीं होती मरने के बाद ही अलग हो सकतें है लोग !

Last updated on December 10th, 2020 at 03:34 pm

भारत देश के अलावां अन्य देशों में हर दिन जाने कितने तलाक होतें रहते है | (In this country, there is never a divorce, people can be separated only after death!) कितनो के तो जिंदगी बर्वाद हो गया लेकिन एक ऐसा देश है जहाँ कभी तलाक नहीं होता है जबतक लोग जीवित रहते है तबतक एक साथ रहना पड़ता है | भारत में भी सुप्रीम कोर्ट के नियमो से चलना पड़ता है | (Supreme Court New Law For Divorce In Hindi)

आज के समय में शादीशुदा लोगों का जीवन दो नईया के बिच अटक गया है | कुछ लोग बातों-बातों में तलाक लेने व देने तक पहुँच जातें है . और चाहतें है अपना जीवन फिर से शुरू करना | दुनिया के सभी देशों में तलाक देने के लिए एक नियम (Divorce Laws In Hindi For Woman) बना हुआ है जिसके आड़ में लोग आसानी से तलाक के लिए अर्जी करते है | लेकिन दुनियां में एक ऐसा देश है जहाँ पर कभी तलाक नहीं हुआ और न कानून बना है |

Divorce Laws In Hindi
Divorce

ऐसा कौन सा देश है जहाँ तलाक नहीं होता है ?

फिलीपींस (Philippines) दुनियां का एक ऐसा देश है जहां तलाक (Divorce Case) न हुआ है न कोई प्रावधान हैं | कैथोलिक चर्च के प्रभाव के वजह से इस देश में कोई कभी तलाक नहीं देता हैं | न्यूज़ के द्वारा सुनने को मिला की यहाँ के लोगो पर कुछ विचार किया जाये तो वाहन के धर्मगुरूओ से पता चला की तलाकशुदा होना फिलीपींस का अपमान हैं |

talak nhi hoti
talak

यह बहुत अच्छी चीज है की फिलीपींस दुनियां का एकलौता देश है जहां तलाकशुदा रहना अपराध हैं | इसके पहले भी तलाक के नियम में कई सारे बदलाव हुए है इसे आप Google में Search कर (Divorce Laws In Hindi Pdf ) पढ़ सकते है | जब यह देश अमेरिका के गुलाम था तब नियम में कुछ संसोधन हुआ था लेकिन अमेरिका से आजाद होते ही फिर से कानून वापस ले लिया गया |

पोस्ट पढ़कर जान गए होंगे की किस देश में तलाक नहीं होता है | क्या भारत में भी तलाक हेने के प्रक्रिया को समाप्त होना चाहिए . सुझाव देने के लिए कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें |


इसे भी पढ़ें |

गूगल में 5 बातें भूलकर भी सर्च न करें |

वर्डप्रेस में जॉब एप्लीकेशन फॉर्म कैसे बनाये ?

सोना इतना महंगा क्यों है ?

PUBG Alternative Game के साथ 117 China App को Ban क्यों किया गया ?

टीवी चैनल पैसे कैसे कमाते हैं ? जानिए हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top