Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services (DGHS) के अंतर्गत जूनियर चिकित्सा अधिकारी (हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज ग्रुप ए (Medical Officer) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) में 447 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi www.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 01/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 04 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 20 जनवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 22 से 45 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित / DESM उम्मीदवार | 500 रुपये | |
SC / BC / PH / ESM / EWS / DFF हरियाणा की महिलाओं के लिए | 250 रुपये | |
योग्यता
चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ चिकित्सा व्यवसायी के रूप में पंजीकृत
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Medical Officer | 447 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
अधिसूचना | अधिसूचना 01 | अधिसूचना 2 |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद निर्देश को पढ़ें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services) के लिए फॉर्म भर सकते है |
दिल्ली हाई कोर्ट के अंतर्गत Delhi Higher Judicial Service हेतु भर्ती 2020
अब Paynearby के रिटेलर भी कर करेंगे रेलवे टिकेट बुकिंग
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
Bihar UDHD के अंतर्गत Junior Engineer (Civil/ Mechanical/ Electrical) हेतु भर्ती
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के अंतर्गत Graduate Apprentice भर्ती
Mid Level Health Provider पदों पर Health and Family Welfare के द्वारा भर्ती
Bihar Deled Apply Online admission 2020-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें