Diesel Loco Modernisation Works के अंतर्गत Apprentice पद 182 हेतु भर्ती 2020

Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar

डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स (Diesel Loco Modernisation Works) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स (Diesel Loco Modernisation Works) में 182 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या : 01/2019-20 Apprentice

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 27 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020
शुल्क भुगतान करने की तिथि 30 मार्च 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 26 मार्च 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
वेल्डर 15 से 22 वर्ष
अन्य श्रेणी 15 से 24 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्ग शुल्क
अन्य श्रेणी 100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग नि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

ट्रेड का नाम योग्यता  
इलेक्ट्रीशियन 10+2 with ITI (Electrician)
मैकेनिक (डीजल) 10+2 with ITI (Mechanic (Diesel)
Machinst 10+2 with ITI (Machinst)
फिटर 10+2 with ITI (Fitter)
वेल्डर 08th with ITI (Welder)

 

 

रिक्ति विवरण

 

ट्रेड का नाम पदों की संख्या
Electrician 70
Mechanic (Diesel) 40
Machinst 32
Fitter 23
Welder 17

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स (Diesel Loco Modernisation Works) के लिए फॉर्म भर सकते है |

भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के अंतर्गत Technical Assistant (Laboratory), Senior Technician पद हेतु भर्ती 2020

गौहाटी उच्च न्यायालय के अंतर्गत Assam Judicial Service पद हेतु भर्ती 2020

ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OMC) के अंतर्गत Non-Executives In Omc Ltd हेतु भर्ती 2020

High Court of Delhi के अंतर्गत Jr. Judicial Assistant Restorer पद हेतु भर्ती 2020

Life Insurance Corporation Of India के अंतर्गत AE और AAO पद हेतु भर्ती 2020

state health society, Bihar के अंतर्गत Cold Chain Technician पद हेतु भर्ती 2020

नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) के अंतर्गत Apprentice Post हेतु भर्ती 2020

About The Author

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top